लखनऊ :
कोचिंग पढ़ने गई छात्रा हुई लापता, युवक पर केस दर्ज।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र चरन भठ्ठा के पास रहने वाली एक छात्रा बीते सोमवार को घर से हजरतगंज कोचिंग गई लेकिन शाम वापस घर नही आयी। उसके पिता ने एक युवक पर बहला फुसलाकर भगा ले जाने की आशंका जताते हुए स्थानीय थाने तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने छात्रा की तलाश शुरू कर दी है।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार थाना पीजीआई इलाके के चरन भठ्ठा के पास रहने वाली एक छात्रा बीते सोमवार को हजरतगंज में कोचिंग गई वहां से वापस घर नहीं गई। देर होने पर पिता ने फोन काल किया पर फोन बन्द जा रहा था । पिता ने उसके बाद कोचिंग में जाकर पता किया तो पता चला कि आज कोचिंग नही आयी थी। उसके बाद अन्य लोगों से जानकारी की तो मालूम हुआ कि वह किसी युवक से बात करती थी। पिता ने आरोप लगाया कि वही युवक छात्रा को बहला फुसलाकर कही भगा ले गया है। छात्रा के पिता ने युवक के खिलाफ पीजीआई थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
पीजीआई पुलिस ने छात्रा की तलाश शुरू कर दी है।
