बुधवार, 12 नवंबर 2025

दिल्ली: गुर्जर भवन दिल्ली में गुर्जर-जाट भाईचारा सम्मेलन को लेकर अहम बैठक सम्पन्न!!

शेयर करें:

दिल्ली: गुर्जर भवन दिल्ली में गुर्जर-जाट भाईचारा सम्मेलन को लेकर अहम बैठक सम्पन्न!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

एकता, सामाजिक समरसता और राजनीतिक सशक्तिकरण पर हुई विस्तृत चर्चा

दो टूक:: नई दिल्ली/नोएडा , 12 नवंबर 2025।
अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की अध्यक्षता में आज गुर्जर भवन, कोटला दिल्ली में गुर्जर-जाट भाईचारा सम्मेलन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का संचालन और संयोजन गौतमबुद्धनगर जिला अध्यक्ष अशोक भाटी ने बड़े ही कुशलता और अनुशासन के साथ किया। बैठक की शुरुआत दिल्ली ब्लास्ट में मारे गए निर्दोष नागरिकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट के मौन और गायत्री मंत्र के साथ की गई।

बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में चौधरी युद्धवीर सिंह (करनाल), अतर सिंह, रूपचंद मुनीम जी और प्रदेश के पूर्व मंत्री हरिश्चंद्र भाटी सहित कई प्रमुख समाजसेवी और बुद्धिजीवी उपस्थित रहे। सभी अतिथियों का अशोक भाटी ने पुष्पमाला और पुष्पगुच्छ भेंट कर आत्मीय स्वागत किया।

चौधरी युद्धवीर सिंह ने कहा कि “हमारे पूर्वज एक थे, और आज भी हमें एक होकर समाज में नई प्रेरणा देनी होगी।” अतर सिंह ने कहा कि “गुर्जर और जाटों ने हमेशा मिलकर विदेशी हुकूमतों से संघर्ष किया है, अब हमें अहंकार छोड़कर फिर से एकजुट होना होगा।”
रूपचंद मुनीम जी ने दोनों समाजों की साझा संस्कृति और परंपराओं पर बल देते हुए कहा कि “एकता ही शक्ति है, और हमें समाज के उत्थान के लिए साथ चलना होगा।”

रामकेश चपराना ने कहा कि “गुर्जर और जाट स्वाभिमानी कौमें हैं, और जब ये मिलती हैं, तो एक और एक ग्यारह हो जाते हैं।”
पूर्व मंत्री हरिश्चंद्र भाटी ने कहा कि “किसान और जवान की दो प्रमुख जातियां — गुर्जर और जाट — अगर मिल जाएं, तो राजनीति में भी उनकी हिस्सेदारी और प्रभाव दोनों बढ़ेंगे।” उन्होंने कहा कि पिछले 77 वर्षों से दोनों समाजों की स्थिति कमजोर रही है, जबकि सर छोटूराम जैसे नेताओं ने किसानों की आवाज़ को बुलंद किया था।

डॉ. यशवीर सिंह ने आगामी 16 से 18 नवंबर को होने वाली सोरम, मुजफ्फरनगर महापंचायत में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि खाप पंचायतों ने समाज में महत्वपूर्ण कार्य किए हैं, जिनका इतिहास में उल्लेख होना चाहिए। उन्होंने समाज में फिजूलखर्ची, मृत्यु भोज और विवाह में दिखावे जैसी कुरीतियों को समाप्त करने का भी आग्रह किया।

बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि 23 नवंबर 2025 को सर छोटूराम जयंती के अवसर पर मावलंकर हॉल, कांस्टीट्यूशन क्लब, रफी मार्ग, दिल्ली में गुर्जर-जाट एकता भाईचारा सम्मेलन का भव्य आयोजन किया जाएगा।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अशोक भाटी का जन्मदिन भी पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। उपस्थित सभी समाजजनों ने उन्हें मिठाई खिलाकर बधाई दी और उनके समाजसेवी नेतृत्व की सराहना करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
अशोक भाटी को एक ऐसे युवा और ऊर्जावान नेतृत्वकर्ता के रूप में सराहा गया, जो समाज की एकता, शिक्षा और संगठन को प्राथमिकता देते हुए निरंतर जनसेवा में तत्पर रहते हैं।

बैठक में डॉ. जिलेराम, धर्मवीर सिंह, हरपाल राणा, बाबा तोमर, परविंदर अवाना, अमित चौधरी, विपिन तंवर, कालूराम गुर्जर, संजय फौजी, नवल प्रधान, अजय गुर्जर नेताजी, पार्थ गुर्जर, विजेंद्र तंवर, नवीन भाटी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।।