लखनऊ :
निर्माणाधीन मकान का छज्जा गिरने से एक मजदूर की मौत दूसरा घायल।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना गुडम्बा क्षेत्र फूलबाग कॉलोनी में निर्माणाधीन मकान का छज्जा गिरने से काम कर रहे दो मजदूर घायल हो गए।हादसे के बाद घायल मजदूर के साथियों ने आनन फानन मे नजदीक हास्पिटल ले गए जहाँ डाक्टर ने जक को मृतक घोषित कर दिया वहीं दूसरे मजदूर को ट्रामा रेफर कर दिया। जहाँ इलाज उपरांत डाक्टर ने घर भेज दिया। हादसे की सूचना पर पहुची पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
विस्तार:
पुलिस के अनुसार मंगलवार 04.11.2025 को सूचना मिली की स्थानीय थाना गुडम्बा क्षेत्र फूलबाग कॉलोनी में संतोष वर्मा के मकान में दूसरे तल पर निर्माण कार्य,के दौरान मकान का लेंटर आगे की तरफ से गिर जाने से मजदूर रामकुमार पुत्र रामशंकर तेली निवासी ग्राम नगवा जयराम थाना सधना जिला सीतापुर उम्र करीब 40 वर्ष की छत से गिर जाने से मृत्यु हो गई है तथा संग्राम पुत्र हरिद्वार निवासी हुलास पुरवा थाना बिस्वा जिला सीतापुर उम्र करीब 24 वर्ष घायल हैं। इस सूचना पर थाना स्थानीय पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर घायल संग्राम पुत्र हरिद्वार निवासी हुलास पुरवा थाना बिस्वा जिला सीतापुर को इलाज हेतु स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से घायल संग्राम उपरोक्त को सीएचसी गुडम्बा रेफर कर किया गया, जहां से बाद उपचार वापस आ गया है, तथा मृतक रामकुमार पुत्र रामशंकर तेली निवासी ग्राम नगवा जयराम थाना सधना जिला सीतापुर उम्र करीब 40 वर्ष के शव को पंचायतानामा भर पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी हाउस भिजवा दिया गया है। परिजनों को सूचना दे दी गई है। अन्य आवश्यक कार्यवाही प्रचलित है।
