बुधवार, 26 नवंबर 2025

लखनऊ : हवाई यात्रा के दौरान जबरन महिला को हिरासत मे लेना अर्न्तराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन : प्रमोद तिवारी।।||Lucknow: Forcibly detaining a woman during air travel is a violation of international law: Pramod Tiwari.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
हवाई यात्रा के दौरान जबरन महिला को हिरासत मे लेना अर्न्तराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन : प्रमोद तिवारी।।
दो टूक : राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने चीन द्वारा भारतीय महिला को हवाई यात्रा के दौरान जबरन और मनमाने ढंग से हिरासत मे ले जाने की कडी आलोचना की है। उन्होने कहा है कि अरूणांचल प्रदेश की भारतीय महिला पेंगा वांगजोम को हवाई यात्रा के दौरान सभी समझौता का खुला उल्लंघन करते हुए चीनी अव्रजन अधिकारियों द्वारा तीन घण्टे तक हिरासत में रखना सभी अर्न्तराष्ट्रीय नियमों और कानूनों का कड़ा उल्लंघन है। उन्होने कहा कि चीनी अधिकारियों ने भारतीय महिला को सिर्फ इसलिए अवैधानिक रूप से परेशान किया कि उसके वीजा पासपोर्ट पर भारत के अभिन्न अंग अरूणांचल प्रदेश का पता अंकित था। उन्होने दावे के साथ कहा है कि पूरी दुनिया जानती है कि अरूणांचल प्रदेश भारत का अभिन्न अंग है। सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि अरूणांचल प्रदेश के भारत के निर्विवाद अंग होने के बावजूद चीन की यह हरकत पूरी तरह अक्षम्य और अस्वीकार्य है। वहीं उन्होने इस गंभीर घटना पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी आडे हाथों लिया। उन्होने कहा कि चीन का सदैव भारत के साथ प्रतिकूल रवैया रहा है इसके बावजूद भी प्रधानमंत्री मोदी चीन का कड़ा प्रतिवाद नहीं कर पाते। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री को साहस दिखलाना चाहिए और इस प्रकार की घटना पर चीन के समक्ष पूरी दमदारी के साथ कड़ा प्रतिवाद दर्ज कराना चाहिए। राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि चीन को लेकर इस समय जरूरत है कि मौजूदा सरकार के मुखिया इंदिरा गांधी के कार्यकाल की तरह चीन के समक्ष दृढ़ता के साथ पेश आये। वही उन्होने दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर भी मोदी सरकार और दिल्ली की भाजपा सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। उन्होने कहा है कि यह अत्यन्त चिंता का विषय है कि दिल्ली सर्वाधिक प्रदूषण से प्रभावित है। उन्होने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के भी मानक से बीस गुना ज्यादा देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बढ़ता प्रदूषण अत्यन्त भयावह है। सांसद प्रमोद तिवारी ने संविधान दिवस पर भी मोदी सरकार पर तगड़ा कटाक्ष करते हुए कहा कि वह चुनाव आयोग से मिलकर एसआईआर के जरिए लोगों से उनके वोट तक का अधिकार छीनना चाहती है। उन्होने कहा कि कांग्रेस संसद सत्र में एसआईआर के जरिए वोट चोरी और संवैधानिक संस्थाओं के दुरूपयोग का मुददा जोरशोर से उठायेगी।