लखनऊ :
रास्ता मांगने पर दबंगों ने युवक को पीटकर किया घायल,केस दर्ज।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई थाना क्षेत्र में रास्ता मांगने पर दबंगों ने युवक को पीट-पीटकर किया लहूलुहान कर मौके भाग गए। सूचना पर पहुची पुलिस ने मामले छानबीन कर घायल युवक की तहरीर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी युवकों की तलाश मे जुट गई।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली मोहनलालगंज क्षेत्र हरकंशगढ़ी मे
अभिषेक यादव परिवार के साथ रहते है इन्होंने बताया कि बीते सोमवार की रात
ड्यूटी से अपनी कार से घर जा रहे थे PGI गेट के पास, मेडिकल लाइन वाली गली से गुजर रहा था, वहीं बीच रास्ते में गाड़ी खड़ी कुछ लड़के शराब के नशे में धुतहोकर बीच सड़क पर हुड़दंडग कर रहे थे जिनसे निकलने के लिए रास्ता मांगा और विनम्रता से बाइक थोड़ा साइड करने के लिए कहा ताकि में निकल सकू। इतनी बात उन्हें नागवार लगी गाली गलौज करने लगे विरोध करने पर मारपीट शुरू कर दी और लाठी डंडे से मारपीट कर सिर फोड़ दिया। भीड़ जुटने पर भाग गए। पीडित ने हमलावर सुमित, पुत्र मंटू, पंचमखेड़ा और उनके सथी के नाम थाना पीजीआई मे तहरीर देकर एफआईआर दर्ज कराया है।
पुलिस के पीजीआई गेट के पास हुई मारपीट मामले मे घायल अभिषेक यादव की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
