लखनऊ :
पूर्व प्रधान के लापता बेटे का खेत में मिला शव, हत्या की आशंका।
●दो दिन से था लापता,चेहरे पर चोट के निशान।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज क्षेत्र सूरियामऊ गॉव में गुरुवार सुबह पूर्व प्रधान के बेटे का शव उसके खेत में मिलने से इलाके मे सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किया और पुलिस ने परिजनों के मौजूदगी में पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और अग्रिम विधिक कार्रवाई मे जुटी हुई है। वहीं परिजनों ने हत्या कर शव खेत मे फेकने की आशंका जताया है। मृतक की पहचान सुरियामऊ गांव के पूर्व प्रधान के बेटे राज प्रताप सिंह (23) के रूप में हुई है। जो दो दिन से लापता था। शव पर गला कसने के निशान हैं और मोबाइल फोन गायब है।
विस्तार :
पुलिस के अनुसार गुरुवार 20 नवम्बर की सुबह करीब 9:30 बजे डायल 112 से सूचना मिली कि स्थानीय थाना गोसाईगंज क्षेत्र ग्राम सूरियामऊ में खेत में बबलू सिंह के खेत मे एक युवक का शव पडा हुआ है इस सूचना पर मौके पर गोसाईगंज पुलिस मौके पर पहुची और जुटी भीड़ से शव की शिनाख्त कराया जिसकी पहचान मृतक राज प्रताप सिंह उर्फ बाबू सिंह पुत्र योगेश सिंह उर्फ़ बबलू निवासी ग्राम सूरियामऊ थाना गोसाईगंज लखनऊ उम्र करीब 23 वर्ष के रूप में हुई ।
मृतक युवक के पिता के अनुसार 18 तारीख मंगलवार की शाम 4 बजे एक वैवाहिक समारोह में जाने के लिए घर से निकले थे दो दिन बाद घर से करीब 8 किलोमीटर दूर उनके ही सरसों के खेत में
युवक राज प्रताप सिंह उर्फ बाबू सिंह का वृहस्पतिवार को शव मिला। युवक की मौत पर घर मे कोहराम मच गया। वही मृतक के पिता पूर्व प्रधान योगेश सिंह उर्फ़ बबलू ने साजिश के तहत हत्या की आशंका जताई है।
पुलिस के मुताबिक़ प्रारंभिक जाँच में पाया गया की मृतक के विरुद्ध कई चोरी आदि के मुकदमे पंजीकृत हैं। मृतक नशे का आदि था। शव का पंचायतनामा भरकर PM के लिए भेजा गया, PM रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।
