गुरुवार, 20 नवंबर 2025

गाज़ियाबाद: वार्ड-8 का गणेश विद्यार्थी पार्क उपेक्षा और अवैध कब्ज़े के खतरे में, स्थानीयों में बढ़ा आक्रोश!!

शेयर करें:

गाज़ियाबाद: वार्ड-8 का गणेश विद्यार्थी पार्क उपेक्षा और अवैध कब्ज़े के खतरे में, स्थानीयों में बढ़ा आक्रोश!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: गाज़ियाबाद। थाना सिहानी गेट क्षेत्र के वार्ड-8, नेहरू नगर IIC स्थित गणेश विद्यार्थी पार्क नगर निगम की लापरवाही और सुरक्षा अव्यवस्थाओं के कारण लगातार संकट में है। स्थानीय निवासियों के अनुसार पार्क की हालत दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है, वहीं गाजियाबाद पब्लिक स्कूल द्वारा पार्क में बड़ा गेट लगाए जाने को लेकर लोगों में भारी नाराज़गी है।

निवासियों का कहना है कि यह भूमि नगर निगम की है और क्षेत्रवासियों के सार्वजनिक उपयोग के लिए आरक्षित है, ऐसे में किसी भी संस्था द्वारा कब्ज़े की कोशिश अस्वीकार्य है। लोगों ने बताया कि पार्क की नियमित सफाई न होने, स्ट्रीट लाइटें बंद रहने और सुरक्षा इंतज़ाम न होने के कारण शाम ढलते ही असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लग जाता है। शराबखोरी, शोर-शराबा और संदिग्ध गतिविधियों के चलते महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों में गहरी असुरक्षा व्याप्त है।

स्थानीय नागरिकों ने बताया कि कई बार नगर निगम से शिकायत करने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। पार्क की साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा बहाल करने की मांग लंबे समय से अधूरी है।

निवासियों ने नगर निगम गाज़ियाबाद से तुरंत हस्तक्षेप की मांग करते हुए निम्न कदम उठाए जाने की अपील की—

  • पार्क को किसी भी प्रकार के अवैध कब्ज़े से तुरंत मुक्त कराया जाए
  • टूटी-बंद लाइटों को दुरुस्त कर उचित प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जाए
  • नियमित सफाई, सुरक्षा और निगरानी की पुख़्ता व्यवस्था की जाए
  • शाम के समय गश्त बढ़ाई जाए जिससे अराजक गतिविधियों पर रोक लग सके

नागरिकों का कहना है कि गणेश विद्यार्थी पार्क क्षेत्र का प्रमुख सार्वजनिक स्थल है, जहाँ बच्चे, बुजुर्ग और परिवार सुरक्षित वातावरण में समय बिताते हैं। लेकिन नगरपालिका की उदासीनता के चलते गंदगी, अंधेरा और असामाजिक तत्वों का बढ़ता दबदबा अब क्षेत्र की शांति और सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बनता जा रहा है।

स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते प्रशासन ने कदम नहीं उठाए, तो वे बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।।