गोण्डा। एक दर्दनाक सड़क हादसे में इटियाथोक ब्लाक क्षेत्र के मध्यनगर गांव निवासी बीएड के छात्र अनुज सिंह (24) की मौत हो गई। अनुज अयोध्या से बीएड की पढ़ाई कर रहे थे और बुधवार को अपना लास्ट सेमेस्टर की फीस जमा करने के लिए अयोध्या गए हुए थे। रात्रि 9:30 बजे के करीब बाइक से वापस लौटते समय मनकापुर के चिरैया गांव के समीप यह हादसा हो गया। अनुज की मौत से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनके पिता की चार साल पहले सांप काटने से मौत हो चुकी है और अनुज अपने परिवार का इकलौता वारिस था। इस घटना से परिवार में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है और परिजनों का रो-रो कर हाल बेहाल है। ग्राम प्रधान सभाजीत सिंह ने बताया कि अनुज की मौत से पूरे गांव में शोक की लहर है और प्रशासन से पीड़ित परिवार को हर संभव मदद की मांग की जा रही है। उन्होंने बताया कि अनुज एक होनहार छात्र था और उनकी मौत से पूरे गांव को सदमा लगा हुआ है।