लखनऊ :
बच्चे को स्कूल छोड़ने गए पिता को दबंगों ने पीटा,पत्नी ने कराई FIR।।
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र
सरथुवा मे रहने वाले उमेश कुमार सोमवार को गॉव के पास एक निजी स्कूल मे अपने बच्चो को छोड़ने गए इसी दबंगों ने बाइक मे टक्कर मारकर गिरा दिया विरोध करने पर मारने पीटने लगे शोर शराब सुनकर बचाने पहुचे लोगों को भी दबंगों ने नही छोड़ा। भीड़ जुटता देख जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए ।।
विस्तार :
थाना पी0जी0आई0 क्षेत्र सरथुवा नरपतगंज निवासनी प्रीती पत्नी उमेश कुमार ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि दिनांक 24/11/2025 समय लगभग 8.30 बजे पति उमेश कुमार अपने बच्चे को मोटर साइकिल से छोडने गए थे स्कूल के सामने बच्चे को उतार रहे थे। इसी बीच चार पहिया डीजार गाडी जिसका न० यूपी 32 एनजेड 3076 से चालक निकेश रंजिशन
पीछे से मोटर साइकिल में जोरदार टक्कर मार कर गिरा दिया। विरोध करने पर गाली गलौज करने लगे अपने फोन से अपने चाचा रामजीत व पिता पवन कुमार व निकेश का जीजा अपने-अपने हाथ में राड व डण्डो से लैस होकर पति को मारने पीटने लगे शोर शराब सुनकर ब्रजेश, निहाल बीच-बचाव करने पहुचे तो इनको भी लाठी से बुरी तरह पीटा जिससे ब्रजेश का सर फट गया है।
फिलहाल पीजीआई पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर घायलों का मेडिकल परिक्षण करा कर घर भेज दिया। घटना जांच पड़ताल मे जुटी हुई है।
