मंगलवार, 25 नवंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: नोएडा में प्रदूषण फैलाने वालों पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का सख़्त एक्शन!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: नोएडा में प्रदूषण फैलाने वालों पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का सख़्त एक्शन!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा। वायु गुणवत्ता में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण स्तर को देखते हुए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने सोमवार को बड़े स्तर पर कार्रवाई करते हुए कई निर्माण स्थलों पर भारी जुर्माना ठोका। बोर्ड की टीमों ने शहर के अलग-अलग इलाकों में निरीक्षण अभियान चलाया और नियमों का पालन न करने वालों पर सख्ती दिखाई।

जानकारी के अनुसार, सोमवार को कुल 1.9 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। इसमें सेक्टर-136 स्थित दो निर्माण स्थलों पर 50-50 हजार रुपये का जुर्माना ठोका गया, जहाँ निर्माण सामग्री खुले में फैली मिली और मिट्टी को ढकने की व्यवस्था नहीं की गई थी।

इसके अतिरिक्त, तीन अन्य साइटों पर भी 30-30 हजार रुपये के चालान किए गए। टीम ने निरीक्षण के दौरान पाया कि कई स्थानों पर धूल नियंत्रण के उपाय नदारद थे, जिससे वायु प्रदूषण बढ़ रहा था।

बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार, नवंबर महीने में अब तक 30 से अधिक साइटों पर जुर्माना लगाया जा चुका है, और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि वायु प्रदूषण रोकने के लिए निर्माण मानकों का कड़ाई से पालन अनिवार्य है, अन्यथा लगातार आर्थिक दंड दिया जाएगा।

शहर में बढ़ते प्रदूषण को रोकने की दिशा में यह कार्रवाई लोगों को राहत पहुंचाने और निर्माण कंपनियों को नियमों के पालन के प्रति जागरूक करने का प्रयास माना जा रहा है।।