रविवार, 2 नवंबर 2025

गोण्डा- सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का dm के निर्देश पर हुआ त्वरित निस्तारण, शिकायतों के समाधान हेतु राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीमों का किया गया गठन

शेयर करें:
गोण्डा, 02 नवम्बर- डीएम प्रियंका निरंजन के निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा जनसुनवाई एवं शिकायत निस्तारण की प्रक्रिया को प्राथमिकता के आधार पर संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान प्राप्त शिकायतों पर डीएम द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए उपजिलाधिकारी सदर, गोण्डा को निर्देशित किया गया था कि सभी शिकायतों का निस्तारण दो दिवस के भीतर सुनिश्चित किया जाए। डीएम के निर्देशों के अनुपालन में संबंधित विभागों द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए शिकायतों का समाधान कर दिया गया है। उक्त शिकायतों के समाधान हेतु राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीमों का गठन किया गया, जिन्होंने विभिन्न ग्रामों में जाकर मौके पर जांच एवं आवश्यक कार्यवाही की। ग्राम रुद्रगढ़नौसी में चकमार्ग से संबंधित विवाद को सुलझाते हुए राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा चकमार्ग का चिन्हांकन कराया गया, जिससे ग्रामीणों को मार्ग उपयोग में आ रही समस्या का निवारण हो गया। ग्राम पंचायत लैबुड़वा में ग्राम समाज की भूमि पर प्रस्तावित आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण हेतु चयनित भूमि पर कुछ व्यक्तियों द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण को प्रशासन ने गंभीरता से लिया। डीएम के निर्देश पर राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर भेजी गई और अतिक्रमण को हटाकर भूमि को प्रशासनिक अभिलेखों के अनुरूप मुक्त कराया गया और आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण हेतु नीव की खुदाई की गई, जिससे अब वहां आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण शीघ्र प्रारंभ किया जा सकेगा। ग्राम बिशुनपुर बेलहरिया में क्यूआरटी टीम की सहायता से संयुक्त टीम द्वारा चकमार्ग का सीमांकन कराया गया। इस कार्यवाही से ग्रामवासियों के बीच लंबे समय से चल रहे मार्ग विवाद का समाधान हुवा। ग्राम धनौली में किसान यूनियन द्वारा उठाए गए भूमि से संबंधित मुद्दे पर डीएम के निर्देशानुसार भूमि की पुनः पैमाइश कराई गई, जिससे वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो गई और किसानों की शिकायत का समाधान हो गया। डीएम ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप प्रत्येक शिकायत का त्वरित और पारदर्शी निस्तारण प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्राप्त शिकायतों पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए जनता को समयबद्ध राहत प्रदान की जाय।