रविवार, 2 नवंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: नोएडा में यातायात माह 2025 का जोरदार अभियान, 7275 वाहन चालकों पर कार्रवाई!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: नोएडा में यातायात माह 2025 का जोरदार अभियान, 7275 वाहन चालकों पर कार्रवाई!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा !!
पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में तथा पुलिस उपायुक्त (यातायात) के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 02 नवंबर 2025 को यातायात माह 2025 के तहत यातायात पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया गया।

अभियान के दौरान पुलिस टीमों ने सख्ती दिखाते हुए कुल 3010 मैनुअल चालान एवं ISTMS कैमरों से 4265 ई-चालान जारी किए। इस प्रकार कुल 7275 वाहनों के खिलाफ कार्यवाही की गई। साथ ही 21 वाहनों को सीज किया गया।

यातायात जागरूकता के तहत बॉटेनिकल गार्डन बस स्टैंड पर फेलिक्स हॉस्पिटल के सहयोग से एक स्वास्थ्य जांच शिविर भी आयोजित किया गया, जिसमें आमजन के साथ ऑटो, टेंपो और ई-रिक्शा चालकों की स्वास्थ्य जांच की गई।

🚦 विशेष अभियान के तहत कार्रवाई:

  • बिना हेलमेट चलने पर – 3470 चालान
  • ड्रिंक एंड ड्राइव – 11 चालान
  • ओवर स्पीड – 201 चालान
  • दोषपूर्ण नंबर प्लेट – 341 चालान
  • बिना प्रदूषण प्रमाणपत्र – 353 चालान

पुलिस विभाग का कहना है कि यातायात माह के दौरान आमजन को ट्रैफिक नियमों के पालन के लिए जागरूक करने के साथ ही सख्त प्रवर्तन अभियान निरंतर जारी रहेगा।