गोण्डा- “यातायात माह नवंबर-2025” के अंतर्गत जनपद में सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जन-जागरूकता के विविध कार्यक्रम निरंतर संचालित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज प्रभारी यातायात जगदम्बा गुप्ता, टीएसआई राकेश कुमार तथा आरक्षी संदीप यादव द्वारा जिला अस्पताल, गोण्डा में ई-रिक्शा चालकों के लिए निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। शिविर के दौरान कुल 39 ई-रिक्शा चालकों की आँखों की जाँच की गई तथा उन्हें सुरक्षित ड्राइविंग हेतु आवश्यक चिकित्सीय परामर्श प्रदान किया गया। इस दौरान चालकों को स्पष्ट दृष्टि के महत्व, सुरक्षित ड्राइविंग, ओवरलोडिंग से बचने, निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाने, नशे की हालत में वाहन न चलाने एवं सड़क सुरक्षा नियमों के पालन के संबंध में जागरूक भी किया गया।