सोमवार, 24 नवंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: नोएडा तेज़ रफ्तार ने लिया करामाती मोड़, एलिवेटेड रोड पर नई कार पलटी—बड़ा हादसा टला!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: नोएडा तेज़ रफ्तार ने लिया करामाती मोड़, एलिवेटेड रोड पर नई कार पलटी—बड़ा हादसा टला!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा। एलिवेटेड रोड पर सोमवार सुबह उस समय अफरातफरी मच गई, जब तेज़ रफ्तार में दौड़ रही एक नई कार अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। कार मालिक की थार के पीछे चल रहा ड्राइवर एलिवेटेड कट पर वाहन मोड़ते समय नियंत्रण खो बैठा, जिसके कारण कार सीधा पलटकर सड़क पर जा गिरी।

सबसे बड़ी राहत यह रही कि हादसे में किसी भी व्यक्ति की जान को नुकसान नहीं हुआ। घटना के बाद मौके पर मौजूद राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और सहायता पहुंचाई।

स्थानीय लोगों के अनुसार, इसी स्थान पर पहले भी हादसा हो चुका है, जिसके चलते यह कट पहले से ही दुर्घटना-प्रवण माना जाता है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कार चालक नशे की हालत में प्रतीत हो रहा था। हालांकि पुलिस फिलहाल ड्राइवर से पूछताछ कर रही है और नशे की पुष्टि मेडिकल रिपोर्ट के बाद ही की जाएगी।

यह पूरा मामला थाना सेक्टर-20 क्षेत्र का है। पुलिस ने कार को हटाकर यातायात बहाल कर दिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।।