सोमवार, 24 नवंबर 2025

25 नवंबर को यूपी में सार्वजनिक अवकाश, अयोध्या में ध्वजारोहण समारोह को लेकर हाई अलर्ट!!

शेयर करें:

25 नवंबर को यूपी में सार्वजनिक अवकाश, अयोध्या में ध्वजारोहण समारोह को लेकर हाई अलर्ट!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार 25 नवंबर 2025 को पूरे प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है। सरकार की ओर से जारी आदेश के अनुसार इस दिन सभी सरकारी दफ्तर, स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। यह अवकाश पहले 24 नवंबर को निर्धारित था, लेकिन अब गुरु तेग बहादुर के शहादत दिवस के अवसर पर इसे 25 नवंबर के लिए परिवर्तित कर दिया गया है। सरकारी प्रवक्ता विशाल सिंह ने बताया कि संशोधित आदेश की सूचना सभी विभागों को भेज दी गई है।

अयोध्या में भव्य ध्वजारोहण कार्यक्रम, पीएम मोदी होंगे मुख्य अतिथि

सार्वजनिक अवकाश के साथ ही 25 नवंबर को उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी अयोध्या में बड़ा आयोजन होने जा रहा है। राम मंदिर में भव्य ध्वजारोहण समारोह आयोजित होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम को लेकर प्रशासन से लेकर सुरक्षा एजेंसियां तक पूरी तरह मुस्तैद हैं।

अयोध्या जिले की सीमाएं सील, बड़े वाहनों पर रोक

ध्वजारोहण कार्यक्रम को देखते हुए अयोध्या जिले की सीमाएं 24 नवंबर से 26 नवंबर तक सील रखी जाएंगी। भारी वाहनों और चार पहिया वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। पुलिस ने कई स्थानों पर डायवर्जन लागू कर दिए हैं और सुरक्षा प्रबंधों को कड़ा कर दिया गया है।

लखनऊ–अयोध्या हाइवे पर दूरगामी वाहनों के लिए चार होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं। वहीं, चौपला तिराहे से अयोध्या की ओर आने वाले भारी वाहनों को रामनगर तिराहा—मसौली—चौकाघाट—जऱवल रोड—बहराइच—करनैलगंज—गोंडा की ओर डायवर्ट किया जा रहा है।

संपूर्ण प्रदेश में आज सरकारी गतिविधियाँ ठप रहेंगी

सरकारी छुट्टी और बड़े आयोजन के कारण मंगलवार को उत्तर प्रदेश में शैक्षणिक संस्थानों से लेकर सरकारी कार्यालयों तक सभी गतिविधियाँ बंद रहेंगी। प्रशासन लोगों से अपील कर रहा है कि अनावश्यक यात्रा से बचें और डायवर्जन प्लान का पालन करें।