गुरुवार, 6 नवंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: सुरक्षित इलाके में खौफनाक वारदात: सिर कटी महिला की लाश मिलने से नोएडा में मचा हड़कंप!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: सुरक्षित इलाके में खौफनाक वारदात: सिर कटी महिला की लाश मिलने से नोएडा में मचा हड़कंप!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा। शहर के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले इलाके में गुरुवार दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब पुलिस कमिश्नर ऑफिस से कुछ ही दूरी पर सेक्टर-108 के नाले में एक अज्ञात महिला का सिर कटा शव बरामद हुआ। शव की हालत देखकर पुलिस और स्थानीय लोग सन्न रह गए — महिला के सिर और दोनों हाथ काटे गए थे।

सूचना मिलते ही सेक्टर-39 थाना पुलिस, फॉरेंसिक टीम और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। प्राथमिक जांच में पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है। माना जा रहा है कि हत्या कहीं और कर शव को पहचान छिपाने के लिए नाले में फेंका गया है।

पुलिस के मुताबिक, महिला की उम्र करीब 25 से 30 वर्ष के बीच हो सकती है। पहचान छिपाने के लिए सिर और हाथ काटे गए होने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि धारदार हथियार से हमला कर महिला की हत्या की गई प्रतीत होती है। महिला का सिर अब तक बरामद नहीं हुआ है, जिसके लिए नाले और आस-पास के क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन जारी है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह इलाका पुलिस कमिश्नर ऑफिस के नजदीक है और यहां लगातार गश्त रहती है, इसके बावजूद इस तरह की वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

उधर, सेक्टर-39 थाना क्षेत्र में हाल के दिनों में लगातार बढ़ते अपराधों से लोग डरे हुए हैं। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष जांच टीम गठित कर दी है और दावा किया है कि जल्द ही आरोपी की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।।