गौतमबुद्धनगर: नोएडा प्राधिकरण की सख्त कार्रवाई: मोदी मॉल पर 25 लाख का जुर्माना, सिंगल यूज प्लास्टिक और कूड़ा प्रबंधन में लापरवाही उजागर!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: नोएडा। स्वच्छता और पर्यावरण नियमों के पालन को लेकर नोएडा प्राधिकरण ने एक बड़ी कार्रवाई की है। सेक्टर-25ए स्थित मोदी मॉल पर जन स्वास्थ्य विभाग ने औचक निरीक्षण के दौरान कई गंभीर खामियां पाई हैं।
निरीक्षण में पता चला कि मॉल प्रबंधन द्वारा कूड़े की छंटनी नहीं की जा रही थी और बल्क वेस्ट जनरेटर नियमों का पालन नहीं हो रहा था। इसके अलावा, दुकानों में सिंगल यूज प्लास्टिक का भी उपयोग किया जा रहा था, जो पर्यावरणीय मानकों का उल्लंघन है।
इस पर प्राधिकरण ने मॉल प्रबंधन पर 25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। टीम में जीएम एस.पी. सिंह और वरिष्ठ प्रबंधक गौरव बंसल शामिल रहे। मॉल प्रबंधन को एक सप्ताह के भीतर जुर्माना जमा करने का नोटिस दिया गया है।
नोएडा प्राधिकरण ने चेतावनी दी है कि निर्धारित समय में जुर्माना न भरने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। यह कदम शहर में स्वच्छता व्यवस्था और पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्राधिकरण की सख्त नीति को दर्शाता है।।
