गौतमबुद्धनगर: कासना थाने का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण: व्यवस्थाओं में सुधार के सख्त निर्देश!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: ग्रेटर नोएडा।
पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर अपर पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा श्री सुधीर कुमार ने बुधवार को थाना कासना का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना परिसर, कार्यालय अभिलेख, मेस, हवालात, साइबर हेल्प डेस्क, महिला हेल्प डेस्क, बैरक, शस्त्रागार सहित सभी महत्वपूर्ण इकाइयों का गहन निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान एडीसीपी ने पुलिसकर्मियों को साफ-सफाई, अभिलेखों के रखरखाव और आने वाले नागरिकों के साथ मृदु व्यवहार अपनाने के निर्देश दिए। उन्होंने थाना प्रभारी और हेड मोहर्रिर को लंबित मालखाने के प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने तथा लावारिस वाहनों की नियमानुसार नीलामी कराने को कहा।
थाना परिसर में मौजूद लोगों से पुलिस की कार्यशैली के संबंध में फीडबैक भी लिया गया। एडीसीपी ने पीड़ितों की त्वरित सहायता पर विशेष जोर देते हुए महिला हेल्प डेस्क और साइबर हेल्प डेस्क के कर्मचारियों को प्राप्त शिकायतों को रजिस्टर में समय पर दर्ज करने और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने सभी विवेचकों को लंबित विवेचनाओं को जल्द पूरा करने तथा पुलिसकर्मियों को सतर्कता, ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ ड्यूटी करने की हिदायत दी।।
