बुधवार, 19 नवंबर 2025

गौतमबुद्धनगर : निर्माणाधीन मकान का लेंटर गिरा, एक युवक की मौत—कई मजदूर घायल, पुलिस जांच में जुटी!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर : निर्माणाधीन मकान का लेंटर गिरा, एक युवक की मौत—कई मजदूर घायल, पुलिस जांच में जुटी!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: गौतमबुद्ध नगर के थाना रबूपुरा क्षेत्र के ग्राम नगला हुकम सिंह में बुधवार को निर्माणाधीन मकान में बड़ा हादसा हो गया। महावीर सिंह पुत्र रघुनाथ सिंह के मकान की तीसरी मंजिल का लेंटर शटरिंग खोलते समय अचानक गिर गया, जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय टीमों ने रेस्क्यू अभियान चलाया। मध्य प्रदेश के 5 मजदूरों को मलबे से सुरक्षित निकाला गया, लेकिन वे अपनी पहचान बताए बिना ही मौके से चले गए। पुलिस उनकी तस्दीक कर रही है।

घायल व्यक्तियों की सूची —

  • दानिश पुत्र आशिक (21), निवासी शेखपुरा, थाना पिसावा, अलीगढ़
  • फरदीन पुत्र सरफराज (18), निवासी रावलपट्टी नई बस्ती, थाना जेवर
  • शकील पुत्र सरफराज (38)
  • कामिल पुत्र सरफराज (20)
  • नदीम पुत्र निजामुद्दीन (30), निवासी जेवर

सभी घायलों को तत्काल रेस्क्यू कर नज़दीकी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया।

मृतक का विवरण —
जीशान पुत्र जाहिद (22), निवासी रावलपट्टी नई बस्ती, थाना जेवर, जो मलबे में गंभीर रूप से घायल मिला था। अस्पताल ले जाने पर इलाज के दौरान जीशान की मौत हो गई।

पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया है और निर्माणाधीन भवन में सुरक्षा मानकों की अनदेखी को लेकर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोग और मजदूरों में हादसे को लेकर दहशत का माहौल बना हुआ है।