नोएडा फेस-1 पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध शराब बेचने वाला गिरफ्तार, 109 टैट्रापैक देशी शराब बरामद!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
नोएडा में अवैध शराब बिक्री के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना फेस-1 पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने अवैध देशी शराब बेचने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से भारी मात्रा में शराब बरामद की है।
थाना फेस-1 पुलिस ने दिनांक 18 नवंबर 2025 को मसाला मार्केट, सेक्टर-5 नोएडा से अमरजीत उर्फ रसगुल्ला पुत्र बाढ़ू प्रसाद, निवासी जे.जे. कॉलोनी, सेक्टर 8 (थाना फेज-1), उम्र 27 वर्ष को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 109 टैट्रापैक अवैध देशी शराब बरामद की गई, जिसे वह अवैध रूप से बेचने की फिराक में था।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मु0अ0स0 488/2025, धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर अवैध शराब को कब्जे में ले लिया है।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी सामने आया, जिसमें पूर्व में दर्ज निम्न मुकदमे शामिल हैं—
- मु0अ0स0 488/2025, धारा 60 आबकारी अधिनियम, थाना फेस-1
- मु0अ0स0 801/2021, धारा 60/63 आबकारी अधिनियम, थाना सेक्टर-20 नोएडा
पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री और तस्करी पर सख्त अभियान जारी रहेगा। ऐसे तत्वों के खिलाफ कार्रवाई और भी तेज की जाएगी।
