बुधवार, 19 नवंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: विकास भवन सूरजपुर में आयोजित भव्य कार्यक्रम में पीएम मोदी ने जारी की किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: विकास भवन सूरजपुर में आयोजित भव्य कार्यक्रम में पीएम मोदी ने जारी की किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक : गौतमबुद्धनगर, 19 नवंबर 2025

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत देशभर के करोड़ों किसानों के लिए आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण रहा, जब यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से योजना की 21वीं किस्त जारी की। इसी क्रम में जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर के निर्देशन में विकास भवन सूरजपुर में भी एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जिलेभर से आए किसानों, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया।

प्रधानमंत्री का लाइव सम्बोधन, किसानों में उत्साह

कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के स्वागत और प्रधानमंत्री के लाइव प्रसारण की तैयारियों के साथ हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण सभागार में मौजूद किसानों ने बड़े ध्यान से सुना, जिसमें उन्होंने किसानों की आय में बढ़ोतरी, तकनीकी उन्नयन, आधुनिक खेती और आत्मनिर्भर कृषि प्रणाली के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों पर विस्तार से चर्चा की।
इस अवसर पर देश के लाखों किसानों के खातों में 2000 रुपये की किस्त सीधे हस्तांतरित की गई।

कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम और विभागीय प्रदर्शनियाँ आकर्षण का केंद्र

कार्यक्रम के साथ-साथ सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (आत्मा) योजनान्तर्गत कृषक प्रशिक्षण शिविर का भी आयोजन किया गया। कृषि, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, जैविक खेती, कृषि यंत्र कम्पनियों और इफको द्वारा लगाए गए स्टॉल किसानों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहे।
विभागीय विशेषज्ञों ने किसानों को उन्नत कृषि तकनीकों, बीज प्रबंधन, फसल सुरक्षा, आधुनिक उपकरणों और सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की।

माननीय जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की उपस्थिति

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे—

  • सांसद प्रतिनिधि संजय बाली
  • भाजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा
  • मुख्य विकास अधिकारी डॉ. शिवाकांत द्विवेदी
  • उप कृषि निदेशक राजीव कुमार
  • जिला कृषि अधिकारी विवेक दुबे
  • इफको जिला प्रबंधक भूपेंद्र चौधरी
  • कृषि विज्ञान केंद्र प्रभारी डॉ. विपिन कुमार, डॉ. बोनिका पंत
  • उद्यान विभाग प्रतिनिधि ऋचा शर्मा
    साथ ही बड़ी संख्या में किसान व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

किसानों की समस्याओं का मौके पर निस्तारण

कार्यक्रम में जिले के विभिन्न ग्रामों और ब्लॉकों से आए सैकड़ों किसानों ने भागीदारी की।
उन्होंने न केवल योजनाओं की जानकारी प्राप्त की बल्कि अपनी समस्याएँ भी अधिकारियों के समक्ष रखीं। कई मामलों में मौके पर ही समाधान किया गया, जिससे किसानों में संतोष और विश्वास की भावना दिखाई दी।

सुव्यवस्थित प्रबंधन और धन्यवाद ज्ञापन

पूरे कार्यक्रम का प्रबंधन कृषि विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा सुचारू रूप से किया गया। किसानों के लिए जलपान, बैठने और मार्गदर्शन की संपूर्ण व्यवस्था की गई थी।
कार्यक्रम के अंत में जिला प्रशासन और कृषि विभाग की ओर से सभी अतिथियों, किसानों और कर्मियों का आभार व्यक्त किया गया।

अंततः यह आयोजन जिले के किसानों के लिए न सिर्फ लाभकारी रहा, बल्कि उन्हें आधुनिक कृषि तकनीकों की समझ और सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ प्राप्त कराने में भी मील का पत्थर साबित हुआ।