गुरुवार, 20 नवंबर 2025

गुर्जर–जाट भाईचारा सम्मेलन को लेकर जनसंपर्क तेज, सामाजिक एकता पर जोर !!

शेयर करें:

गुर्जर–जाट भाईचारा सम्मेलन को लेकर जनसंपर्क तेज, सामाजिक एकता पर जोर !!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: ग्रेटर नोएडा, 20 नवंबर 2025।
बिसरख, एमनाबाद, इलाहबास, याकूबपुर सहित आसपास के गांवों में आगामी 23 नवंबर को होने वाले गुर्जर–जाट भाईचारा सम्मेलन एवं सर छोटू राम जयंती को भव्य बनाने के लिए जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया गया है। यह अभियान अखिल भारतीय गुर्जर महासभा गौतमबुद्धनगर के जिलाध्यक्ष अशोक भाटी के नेतृत्व में तथा राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, पूर्व मंत्री हरिश्चंद्र भाटी की अध्यक्षता में संचालित हो रहा है।

जनसंपर्क बैठकों के दौरान अपने संबोधन में हरिश्चंद्र भाटी ने कहा कि इतिहास गवाह है कि गुर्जर और जाट समाज ने सदैव एकजुट होकर विदेशी आक्रांताओं का सामना किया और विजय हासिल की। उन्होंने कहा कि आज की पीढ़ी को भी उसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए भाईचारा मजबूत करना चाहिए।

जिलाध्यक्ष अशोक भाटी ने कहा कि समाज को बांटने की कोशिशें नई नहीं हैं, लेकिन गुर्जर और जाट समाज ने हमेशा मिलकर बड़ी चुनौतियों का सामना किया है। उन्होंने कहा कि
“हमारा लक्ष्य केवल सम्मेलन करना नहीं, बल्कि सामाजिक एकता, युवाओं के भविष्य, और समाज के आर्थिक–राजनीतिक सशक्तिकरण की ठोस रूपरेखा तैयार करना है।”
अशोक भाटी ने आगे कहा कि समाज को नई दिशा देने के लिए युवाओं और प्रबुद्धजनों की संयुक्त भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है। उनके नेतृत्व में चल रहा यह जनसंपर्क अभियान लगातार लोगों का समर्थन और उत्साह जुटा रहा है।

उन्होंने यह भी कहा कि दोनों समाजों के बीच आपसी भाईचारा मजबूत होगा तो क्षेत्र में विकास, शिक्षा और रोजगार की नई संभावनाएं भी तेजी से बढ़ेंगी।

जनसंपर्क अभियान में प्रमुख रूप से करण सिंह, एमपी संजय फौजी, हरेंद्र भाटी, संजय भाटी, सिंह राज गुर्जर, कालूराम भाटी, सुनील भाटी, रवि प्रधान, दीपक भाटी, रविंद्र भाटी, साहिल विधूड़ी, विनोद भाटी, अरुण नागर, उमेश भाटी, विकास भाटी, सत्य भाटी, राजवीर सरपंच, वीर सिंह भाटी, प्रवीण भाटी, रूपेंद्र भाटी, गगन खटाना, मनवीर भाटी, जयवीर भाटी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

सभी ने 23 नवंबर को होने वाले गुर्जर–जाट भाईचारा सम्मेलन में भारी संख्या में पहुंचकर आयोजन को सफल बनाने का आह्वान किया।।