मंगलवार, 4 नवंबर 2025

गौतमबुद्धनगर:नोएडा जिला अस्पताल में शुरू हुई ईईजी जांच सुविधा, मरीजों को सस्ते और सुलभ उपचार का मिलेगा लाभ!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर:नोएडा जिला अस्पताल में शुरू हुई ईईजी जांच सुविधा, मरीजों को सस्ते और सुलभ उपचार का मिलेगा लाभ!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा : जनपद गौतमबुद्ध नगर के जिला अस्पताल में मरीजों की सुविधा के लिए एक और बड़ी पहल की गई है। अब यहां इलेक्ट्रोएन्सेफेलोग्राम (EEG) जांच की सुविधा शुरू हो गई है। यह अत्याधुनिक जांच सुविधा कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) के तहत स्थापित की गई है, जिससे अब आम जनता को भी अत्याधुनिक तकनीक पर आधारित जांच सेवाएं सुलभ दरों पर मिल सकेंगी।

ईईजी जांच मस्तिष्क की विद्युत गतिविधियों को रिकॉर्ड करती है और यह मिर्गी, सिरदर्द, ब्रेन ट्यूमर, बेहोशी के दौरे तथा अन्य तंत्रिका संबंधी विकारों के निदान में अत्यंत उपयोगी होती है। पहले मरीजों को ऐसी जांच के लिए निजी अस्पतालों में जाना पड़ता था, जहां हजारों रुपये खर्च करने पड़ते थे। लेकिन अब जिला अस्पताल में यह जांच मात्र 70 रुपये में या निःशुल्क उपलब्ध होगी। इससे गरीब और मध्यम वर्गीय मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी।

जिला अस्पताल के मानसिक स्वास्थ्य विभाग में प्रतिदिन 40 से 50 मरीज पहुंचते हैं, जिनमें से बड़ी संख्या में ऐसे मरीज होते हैं जिन्हें ईईजी जांच की जरूरत पड़ती है। अब उन्हें तुरंत जांच और रिपोर्ट की सुविधा अस्पताल परिसर में ही मिल सकेगी, जिससे उपचार प्रक्रिया भी तेज होगी।

इस सुविधा का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक पंकज सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि “जिला अस्पताल में लगातार स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है। ईईजी जैसी जांच सुविधा से अब लोगों को बड़े शहरों या निजी अस्पतालों में महंगी जांच कराने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। सरकार की मंशा है कि हर नागरिक को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा अपने ही जिले में मिले।”

विधायक पंकज सिंह ने आगे बताया कि जिला अस्पताल में फिजियोथेरेपी विभाग का भी विस्तार किया जा रहा है, ताकि मरीजों को बेहतर पुनर्वास सुविधाएं मिल सकें। इसके साथ ही अस्पताल में दो नई अत्याधुनिक अल्ट्रासाउंड मशीनें भी स्थापित की गई हैं।

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के अनुसार, आने वाले समय में अस्पताल में और भी कई आधुनिक जांच व उपचार सुविधाएं शुरू की जाएंगी, जिससे गौतमबुद्ध नगर जिले के नागरिकों को किसी भी प्रकार की चिकित्सा जांच के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा।

इस नई पहल से जिला अस्पताल का स्तर और बढ़ गया है, और यह जिले में सस्ती, सुलभ और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं का केंद्र बनता जा रहा है।।