मंगलवार, 4 नवंबर 2025

लखनऊ :खुशहालगंज में गोली चलने से मचा हड़कंप,पुलिस ने बताया अफवाह।||Lucknow:Shots fired in Khushhalganj cause panic, police say it's a rumour.||

शेयर करें:
लखनऊ :
खुशहालगंज में गोली चलने से मचा हड़कंप,पुलिस ने बताया अफवाह।
दो टूक : लखनऊ के थाना पारा क्षेत्र खुशहालगंज गॉव में मंगलवार दोपहर खेत में गोली चलने की अफ़वाह से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। जांच में सामने आया कि गोलीबारी की कोई घटना अफवाह थी, बल्कि दो पक्षों के बीच कहासुनी और हाथापाई तक सीमित था। दोनो पक्ष आपसी समझौता करने मे जुटे हुए है।
विस्तार :
पुलिस के अनुसार  थाना पारा क्षेत्र के ग्राम खुशहालगंज में मंगलवार दोपहर बाद खेत में हुई एक झड़प को लेकर गोली चलने की सूचना मिलते पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर मामले छानबीन की तो पता चला कि एक पक्ष के शादाब पुत्र आजाद निवासी खुशहालगंज अपने धान के खेत में काम कर रहे थे। उसी समय दूसरे पक्ष के सैफ और जीशान खेत के पास पहुचे दोनों पक्षों के बीच "तुम यहां क्यों खड़े हो" को लेकर अचानक विवाद शुरू हो गया और देखते काहासुनी गाली गलौज फिर मारपीट में बदल गया। जैसे ही गांव के कुछ अन्य लोग शादाब के पक्ष की ओर से मौके पर पहुंचे, सैफ और जीशान घटना स्थल से भाग निकले। भागने की जल्दबाजी में वे अपनी मोटरसाइकिल वहीं छोड़ गए। पुलिस ने उस मोटरसाइकिल को जब्त कर अपने कब्जे में ले लिया है। मौके पर की गई जांच में यह बात सामने आई है कि दोनों पक्षों के बीच केवल विवाद हुआ है। गोली चलने जैसी कोई भी घटना नहीं हुई है। 
थाना पारा प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि गोली चलने की बात पूरी तरह अफ़वाह है दोनों पक्षों में केवल झगड़ा और हाथापाई हुई थी।दोनों पक्षों से उनके लिखित बयान (तहरीर) प्राप्त कर लिए गए हैं। मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।