सोमवार, 3 नवंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: नोएडा के मार्क हॉस्पिटल में फिर धमाका, ऑक्सीजन पाइपलाइन फटने से मचा हड़कंप — अस्पताल सील, लाइसेंस निलंबित!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: नोएडा के मार्क हॉस्पिटल में फिर धमाका, ऑक्सीजन पाइपलाइन फटने से मचा हड़कंप — अस्पताल सील, लाइसेंस निलंबित!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा।
सेक्टर-66 स्थित मार्क हॉस्पिटल में लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। 24 घंटे के भीतर दो बार धमाका होने से अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि रविवार को अस्पताल की ऑक्सीजन पाइपलाइन में जोरदार विस्फोट हुआ था, जिसके बाद स्थानीय लोगों और मरीजों के परिजनों ने प्रशासन से कार्रवाई की मांग की थी। लेकिन 24 घंटे बीत जाने के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

इसी बीच सोमवार शाम को अस्पताल की एसी लाइन और ऑक्सीजन पाइपलाइन में दोबारा धमाका हो गया, जिससे मरीजों और स्टाफ में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। मौके पर स्वास्थ्य विभाग, फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीमें पहुंचीं और हालात को नियंत्रण में लिया।

सीएमओ ने निलंबित किया अस्पताल का लाइसेंस
नोएडा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. नरेंद्र कुमार ने बताया कि लगातार दूसरे दिन धमाके की सूचना मिलने के बाद अस्पताल का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और परिसर को सील करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
उन्होंने कहा कि “यदि सुरक्षा मानकों की अनदेखी पाई गई, तो अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
इसके साथ ही फायर ऑडिट और स्ट्रक्चरल ऑडिट कराने के निर्देश दिए गए हैं।

मरीजों को सुरक्षित रूप से अन्य अस्पतालों में शिफ्ट किया गया
घटना के बाद सभी मरीजों को पास के अन्य अस्पतालों में सुरक्षित रूप से स्थानांतरित कर दिया गया है। वहीं, अस्पताल के डायरेक्टर अनुज त्रिपाठी ने बयान जारी कर कहा कि “जहां कल शॉर्ट सर्किट हुआ था, वहीं आज भी वही तकनीकी खराबी दोबारा सामने आई। सभी मरीज सुरक्षित हैं और प्रशासन की जांच में पूरा सहयोग दिया जा रहा है।”

लापरवाही पर उठे सवाल
सूत्रों के अनुसार, मार्क हॉस्पिटल कई सुरक्षा और तकनीकी मानकों का पालन नहीं कर रहा था। रविवार को हुए पहले ब्लास्ट की जानकारी अस्पताल प्रबंधन ने स्वास्थ्य विभाग को नहीं दी थी, जिससे विभाग की भूमिका पर भी सवाल उठे हैं।
अब लगातार दो दिन में हुए धमाकों ने स्वास्थ्य सुरक्षा प्रणाली पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।

फिलहाल अस्पताल को पूरी तरह सील कर दिया गया है और जांच टीम गठित कर दी गई है।।