गौतमबुद्धनगर: नोएडा हादसा: सेप्टिक टैंक में उतरे दो सगे भाइयों की मौत, बचाने उतरा पड़ोसी भी बेहोश — क्षेत्र में शोक की लहर!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: नोएडा। सेक्टर-63 थाना क्षेत्र के अंतर्गत चोटपुर कॉलोनी में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। घर के सेप्टिक टैंक में गिरने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई, जबकि उन्हें बचाने की कोशिश में एक पड़ोसी की भी हालत बिगड़ गई।
मृतकों की पहचान 40 वर्षीय चंद्रभान और 26 वर्षीय राजू के रूप में हुई है। दोनों मूल रूप से बुलंदशहर के रहने वाले थे और नोएडा की चोटपुर कॉलोनी में अपना मकान बनाकर रह रहे थे। दोनों खोड़ा क्षेत्र में बढ़ई (कारपेंटर) का काम करते थे।
जानकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह घर के सेप्टिक टैंक की पटिया अचानक टूट गई, जिससे चंद्रभान नीचे गिर गया। बड़े भाई को बचाने के लिए छोटा भाई राजू भी बिना सोचे-समझे टैंक में उतर गया, लेकिन अंदर मौजूद जहरीली गैस के कारण दोनों बाहर नहीं निकल सके।
इस दौरान पास में मौजूद पड़ोसी हेमंत, जो बुलंदशहर के फूटरी कलां गांव के निवासी हैं, ने भी दोनों को बचाने की कोशिश की, मगर जहरीली गैस की चपेट में आने से वे अचेत हो गए।
सूचना मिलते ही सेक्टर-63 थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। रेस्क्यू टीम ने कटर की मदद से फर्श काटकर तीनों को बाहर निकाला। चंद्रभान और राजू को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
वहीं, पड़ोसी हेमंत को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।
पुलिस ने दोनों भाइयों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना से इलाके में गहरा शोक व्याप्त है।
विशेषज्ञों ने इस हादसे के बाद चेतावनी दी है कि सेप्टिक टैंक की सफाई या मरम्मत के दौरान सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग और वेंटिलेशन की व्यवस्था बेहद जरूरी है। लापरवाही से जानलेवा हादसे हो सकते हैं।
सावधानी बरतें — सुरक्षा सर्वोपरि है
- सेप्टिक टैंक में उतरने से पहले जहरीली गैस की जांच करें।
- ऑक्सीजन सिलेंडर या मास्क का प्रयोग करें।
- किसी को बचाने से पहले प्रशासन को सूचित करें।
यह हादसा इस बात की सख्त चेतावनी है कि थोड़ी सी लापरवाही बड़ी त्रासदी में बदल सकती है।।
