गौतमबुद्धनगर: ग्रेटर नोएडा: झाड़ियों में मिला 33 वर्षीय युवक का शव, गर्दन पर चोट के निशान — पुलिस जांच में जुटी!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र में सनसनीखेज मामला सामने आया है। डायल-112 के माध्यम से सूचना मिली कि ICD दादरी के पास वाली सड़क किनारे स्थित एक प्लांट की झाड़ियों में अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है।
सूचना मिलते ही सूरजपुर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और क्षेत्र को घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी। मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कराया गया।
पुलिस के अनुसार मृतक एक पुरुष है, जिसकी उम्र लगभग 33 वर्ष बताई जा रही है। शव की गर्दन पर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है।
मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं और घटना में संलिप्त अज्ञात आरोपी या आरोपियों की तलाश के लिए विशेष टीम गठित की गई है।
थाना सूरजपुर पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।।
