गौतमबुद्धनगर में किसानों को निःशुल्क प्याज के बीज वितरित — मुख्य विकास अधिकारी डॉ. शिवाकांत द्विवेदी ने किया शुभारंभ!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: गौतमबुद्धनगर, 06 नवम्बर 2025
किसानों की आमदनी बढ़ाने और प्याज उत्पादन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से गौतमबुद्धनगर में उद्यान विभाग द्वारा कृषकों को मिशन फॉर इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट ऑफ हॉर्टिकल्चर (MIDH) योजना के अंतर्गत निःशुल्क प्याज बीज वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
यह कार्यक्रम मुख्य विकास अधिकारी डॉ. शिवाकांत द्विवेदी की अध्यक्षता में विकास भवन परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में संपन्न हुआ। इस दौरान डॉ. द्विवेदी ने स्वयं किसानों को प्याज के बीज के पैकेट वितरित किए और उन्हें आधुनिक तकनीक अपनाने के लिए प्रेरित किया।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि “राज्य सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इस तरह की योजनाएं किसानों को उन्नत कृषि पद्धतियों से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।”
सहायक जिला उद्यान निरीक्षक ऋचा शर्मा ने बताया कि उद्यान विभाग द्वारा किसानों को उन्नत किस्मों के बीज उपलब्ध कराए जा रहे हैं, ताकि वे गुणवत्तापूर्ण उत्पादन कर बाजार में बेहतर मूल्य प्राप्त कर सकें। साथ ही किसानों को प्याज की खेती में आधुनिक तकनीक और वैज्ञानिक विधियों को अपनाने के लिए भी जागरूक किया जा रहा है।
कार्यक्रम में कई किसान प्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।।
