गुरुवार, 6 नवंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: डीएम की अध्यक्षता में मतदेय स्थलों के पुनर्गठन पर बैठक सम्पन्न!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: डीएम की अध्यक्षता में मतदेय स्थलों के पुनर्गठन पर बैठक सम्पन्न!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ विस्तृत चर्चा, 1200 से अधिक मतदाताओं वाले स्थलों का होगा पुनः संभाजन

दो टूक:: गौतम बुद्ध नगर, 06 नवम्बर 2025

मतदाताओं को बेहतर सुविधा और सुचारु मतदान प्रक्रिया सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मेधा रूपम की अध्यक्षता में आज एनआईसी सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में माननीय सांसद, विधायकगणों के प्रतिनिधियों, मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों और संबंधित अधिकारियों ने भाग लिया।

बैठक में बताया गया कि जनपद की तीनों विधानसभाओं — 61-नोएडा, 62-दादरी और 63-जेवर — में वर्तमान में कुल 642 मतदान केंद्र और 1868 मतदेय स्थल संचालित हैं। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 1200 से अधिक मतदाताओं वाले स्थलों के पुनर्गठन के तहत नोएडा में 43, दादरी में 60 और जेवर में 19 नए मतदेय स्थल जोड़े गए हैं। साथ ही दादरी विधानसभा में 2 नए मतदान केंद्र भी स्थापित किए गए हैं।

इन परिवर्तनों के बाद जनपद में कुल 644 मतदान केंद्र और 1990 मतदेय स्थल प्रस्तावित किए गए हैं। बताया गया कि 217 मतदेय स्थलों पर मतदाताओं की संख्या 1200 से अधिक होने के कारण वहां पुनः समायोजन किया गया है, ताकि मतदान सुचारु रूप से संपन्न हो सके।

अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल कुमार ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि 29 अक्टूबर से 4 नवम्बर तक भवनों का चिन्हांकन कार्य पूरा कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि 10 नवम्बर को मतदेय स्थलों की आलेख्य सूची प्रकाशित की जाएगी, जिस पर आपत्तियां व सुझाव आमंत्रित किए जाएंगे। 18 नवम्बर को राजनीतिक दलों के साथ पुनः बैठक कर सुझावों का निस्तारण किया जाएगा, जिसके बाद 24 नवम्बर तक प्रस्ताव निर्वाचन आयोग को भेजा जाएगा।

जिलाधिकारी ने राजनीतिक दलों से voters.eci.gov.in पोर्टल का व्यापक प्रचार करने का अनुरोध किया, ताकि मतदाता अपने विवरण ऑनलाइन माध्यम से आसानी से अपडेट कर सकें। साथ ही बूथ लेवल एजेंटों की सूची समय से उपलब्ध कराने का भी आग्रह किया गया।

बैठक में सांसद प्रतिनिधि संजय बाली, दादरी विधायक प्रतिनिधि दीपक यादव, नोएडा विधायक प्रतिनिधि राजकुमार, कांग्रेस से नीरज लोहिया, समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी, अनूप तिवारी, एडवोकेट विक्रम टाइगर, एडवोकेट विनोद लोहिया, बसपा से डॉ. रविंद्र तोमर, उप जिलाधिकारी सदर आशुतोष गुप्ता, उप जिलाधिकारी जेवर अभय सिंह, उप जिलाधिकारी दादरी अनुज नेहरा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।।