गुरुवार, 6 नवंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: इकोटेक-3 पुलिस की बड़ी सफलता: हत्या के प्रयास में प्रयुक्त पिस्टल बरामद!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: इकोटेक-3 पुलिस की बड़ी सफलता: हत्या के प्रयास में प्रयुक्त पिस्टल बरामद!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा। थाना इकोटेक तृतीय पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। हत्या के प्रयास के मामले में पुलिस कस्टडी रिमांड पर चल रहे आरोपी विकास नागर की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त पिस्टल बरामद की गई है।

पुलिस के अनुसार, आरोपी विकास नागर पुत्र जगदीश निवासी ग्राम सैनी, थाना इकोटेक-3, गौतमबुद्धनगर से पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ने उसके मकान पर छापेमारी की। तलाशी के दौरान घर के एक कमरे में रखे सोफे के अंदर से एक पिस्टल .32 बोर और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए।

यह बरामदगी मुकदमा संख्या 435/2025, धारा 109, 115(2) बीएनएस एवं 3/25/27 आर्म्स एक्ट से संबंधित है। बता दें कि 25 अक्टूबर 2025 को ग्राम सैनी में आरोपी ने वादी और उसके पिता पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाई थी। घटना के बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया था।

फिलहाल पुलिस ने बरामद हथियार को कब्जे में लेकर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।।