गुरुवार, 6 नवंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: नोएडा में भारतीय किसान यूनियन (लोक शक्ति) और ऑटो चालकों का हल्ला बोल, 8 सूत्रीय मांगों को लेकर एआरटीओ ऑफिस पर जोरदार प्रदर्शन!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: नोएडा में भारतीय किसान यूनियन (लोक शक्ति) और ऑटो चालकों का हल्ला बोल, 8 सूत्रीय मांगों को लेकर एआरटीओ ऑफिस पर जोरदार प्रदर्शन!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा।
गौतम बुद्ध नगर में गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन (लोक शक्ति) और जिले की चारों ऑटो यूनियनों के बैनर तले हज़ारों ऑटो चालकों ने सेक्टर-32 स्थित एआरटीओ कार्यालय पर ज़ोरदार प्रदर्शन किया। ऑटो चालकों ने अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाज़ी करते हुए चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और उग्र किया जाएगा।

भारतीय किसान यूनियन (लोक शक्ति) के परिवहन मंत्री एवं गौतम बुद्ध नगर ऑटो यूनियन के अध्यक्ष चौधरी ओमप्रकाश गुर्जर ने कहा कि पिछले छह महीनों से ज्ञापन पर ज्ञापन दिए जा रहे हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से सिर्फ आश्वासन मिल रहा है। अब चालकों का सब्र जवाब दे चुका है।

उन्होंने बताया कि संगठन की 8 प्रमुख मांगों में से दो पर ही चर्चा हुई —
1️⃣ जिले में चल रही करीब 30 हजार प्राइवेट बाइकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर उन्हें शहर से बाहर किया जाए।
2️⃣ बैटरी रिक्शा और बैटरी ऑटो के नए पंजीकरण पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए।

आंदोलनकारियों से वार्ता करने पहुंचे एआरटीओ नंदकुमार, एसीपी ट्रैफिक राजीव गुप्ता और एसीपी-2 स्वतंत्र सिंह ने प्रदर्शनकारियों को एक सप्ताह के भीतर कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस पर पंचायत में निर्णय हुआ कि यदि एक सप्ताह में ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो पूरा गौतम बुद्ध नगर आंदोलन की चपेट में आएगा।

वहीं, भारतीय किसान यूनियन (लोक शक्ति) के राष्ट्रीय महासचिव चौधरी बी.सी. प्रधान ने परिवहन विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा—

“परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार चरम पर है। लाइसेंस बनवाने में ₹11,000, फिटनेस में ₹5,000 और परमिट रिन्यू कराने में ₹10,000 से ₹25,000 तक वसूले जाते हैं। बिना रिश्वत कोई काम नहीं होता। अब यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

पंचायत में जिलेभर से हज़ारों ऑटो चालक और यूनियन पदाधिकारी मौजूद रहे। इनमें प्रमुख रूप से चरण सिंह चौहान, लाल बाबू, सतपाल यादव, महेश तंवर, ओमदत्त चौहान, सुधीर ठाकुर, राजकुमार मोनू, हरि अवाना, विजयपाल भाटी, जोगेंद्र चपराना, सुशीला भारती, मनोज शर्मा, हरेन्द्र बैसोया, गोविन्द अंबावता, जय सिंह, कुलजीत पाल, अंकुर कश्यप, पुष्पेंद्र पाल, प्रमोद बैसला, आनंद भाटी, मनोज यादव, शंभू, बालवीर, हरवीर सोलंकी सहित कई लोग शामिल रहे।

 यूनियन ने साफ कहा है कि यदि तय समय में कार्रवाई नहीं हुई, तो जिलेभर में बड़े पैमाने पर आंदोलन किया जाएगा।।