गुरुवार, 6 नवंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: ग्रेटर नोएडा में किसानों का फूटा गुस्सा: भूमाफियाओं के कब्जे के खिलाफ डीएम ऑफिस पर प्रदर्शन, प्रशासन से लगाई गुहार!!

शेयर करें:


गौतमबुद्धनगर: ग्रेटर नोएडा में किसानों का फूटा गुस्सा: भूमाफियाओं के कब्जे के खिलाफ डीएम ऑफिस पर प्रदर्शन, प्रशासन से लगाई गुहार!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: ग्रेटर नोएडा।
हरियाणा के किसानों ने अपनी जमीन पर हो रहे कब्जे और लगातार बढ़ रही दबंगई के खिलाफ गुरुवार को ग्रेटर नोएडा डीएम ऑफिस के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। दनकौर थाना क्षेत्र के बेला खुर्द गांव के किसानों ने आरोप लगाया कि उनकी सैकड़ों बीघा जमीन पर भूमाफियाओं ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा है। प्रदर्शन के दौरान किसानों ने नारेबाज़ी करते हुए डीएम से जमीन की पैमाइश (नपाई) कराने और कब्जा हटवाने की मांग की।

किसानों का कहना है कि भूमाफिया न सिर्फ जमीन पर कब्जा किए बैठे हैं, बल्कि उनकी खड़ी फसलें भी जबरन काट ले जाते हैं। इसको लेकर पहले भी गांव में कई बार हिंसक झड़पें हो चुकी हैं, लेकिन प्रशासन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाया है।

आक्रोशित किसानों ने आरोप लगाया कि भूमाफिया फर्जी दस्तावेजों के सहारे जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं और उन्हें कुछ सफेदपोश नेताओं का संरक्षण प्राप्त है। किसानों ने दावा किया कि यह जमीन उनके पूर्वजों की है और इस पर उनका वैध हक है।

प्रदर्शनकारी किसानों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द जमीन की नपाई और कब्जा हटाने की कार्रवाई नहीं हुई, तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे। फिलहाल प्रशासन ने किसानों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं।।