मंगलवार, 4 नवंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: ग्रेटर नोएडा: निजी स्कूल में कर्मचारी का शव मिला, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: ग्रेटर नोएडा: निजी स्कूल में कर्मचारी का शव मिला, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: ग्रेटर नोएडा, 04 नवम्बर 2025

सेंट्रल नोएडा के थाना इकोटेक-3 क्षेत्र अंतर्गत नॉलेज पार्क-5 स्थित PODAR LEARN SCHOOL में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब स्कूल में कार्यरत माली (सुपरवाइजर) राकेश (56 वर्ष) पुत्र विश्वनाथ, निवासी तुरयाना, गौतमबुद्धनगर का शव संदिग्ध परिस्थितियों में स्कूल की छत पर पंखे से लटका मिला।

सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल का निरीक्षण कराया गया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, संभवतः पारिवारिक कारणों से यह कदम उठाया गया। पुलिस ने बताया कि अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

वहीं, दूसरी ओर परिजनों ने इस घटना को हत्या करार देते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि स्कूल प्रबंधन उन पर दबाव बना रहा है और पुलिस निष्पक्ष कार्रवाई नहीं कर रही। परिजनों ने इस मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

गौरतलब है कि करीब दो महीने पहले इसी स्कूल में राकेश के साले की भी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी, जिसे उस समय हार्टफेल बताया गया था। लगातार दो घटनाओं से स्थानीय लोगों और परिजनों में आक्रोश व्याप्त है तथा उन्होंने जिला प्रशासन से उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।।