मंगलवार, 4 नवंबर 2025

मऊ : फास्ट टैग के नाम पर फ्राड हुए 52499 रुपये पुलिस ने कराया वापस।||Mau: Police recovered ₹52,499 defrauded in the name of Fast Tag.||

शेयर करें:
मऊ : 
फास्ट टैग के नाम पर फ्राड हुए 52499 रुपये पुलिस ने कराया वापस।
दो टूक : मऊ जनपद के साइबर अपराध के माध्यम से ठगी गई धनराशि वापस दिलाने व साइबर अपराध पर प्रभावी कार्यवाही करने के परिप्रेक्ष्य से चलाये जा रहे अभियान के तहत  पुलिस अधीक्षक मऊ  के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक के  तथा क्षेत्राधिकारी घोसी के  पर्यवेक्षण में साइबर क्राइम पुलिस थाना दोहरीघाट जनपद मऊ के टीम द्वारा सार्थक प्रयास करते हुये फास्ट टैग के नाम पर किये गए फ्राड का कुल 52499 ( बावन हजार चार सौ निन्नानवे ) रुपये आनलाइन ठगी के शिकार आवेदक अम्बरीष राय पुत्र कृष्ण कुमार राय जनपद मऊ का कुल 25499 रूपये की सम्पूर्ण धनराशि अथक परिश्रम कर उनके खाते में वापस कराया गया । आवेदक द्वारा उच्चधिकारियों व साइबर क्राइम पुलिस थाना दोहरीघाट के अधिकारी,कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया ।साइबर अपराध किसी के साथ और किसी भी प्रकार से घटित हो सकता है। बस जागरुक रहकर ही साइबर अपराध से बचा जा सकता है।