गौतमबुद्धनगर: दादरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई — चोरी की बाइक और अवैध हथियारों संग दो आरोपी गिरफ्तार!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: गौतमबुद्धनगर, 03 नवंबर 2025 —
थाना दादरी पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना के आधार पर बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो शातिर अभियुक्तों को चोरी की मोटरसाइकिल और अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अशोक पुत्र मनवीर (28 वर्ष) व मनोज पुत्र ओमप्रकाश (27 वर्ष), दोनों निवासी ग्राम नहरपुर, थाना खुर्जा, बुलन्दशहर के रूप में हुई है। पुलिस ने इन दोनों को कठहेरा मोड़ से दबोचा। तलाशी के दौरान इनके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस (UP16CP8997) तथा दो अवैध चाकू बरामद हुए।
पुलिस ने इस मामले में मुकदमा संख्या 598/2025 धारा 317(5) बीएनएस व 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के मीडिया सेल के अनुसार, दोनों अभियुक्तों से पूछताछ जारी है और इनके आपराधिक नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
