सोमवार, 3 नवंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: दादरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई — अवैध पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार!!

शेयर करें:


गौतमबुद्धनगर: दादरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई — अवैध पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार!!

!! वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: गौतमबुद्धनगर, 03 नवंबर 2025।
थाना दादरी पुलिस ने अवैध असलहे के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है।

लोकल इंटेलिजेंस से मिली सफलता

सूत्रों से मिली गोपनीय सूचना के आधार पर थाना दादरी पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त सुकुल उर्फ सक्की पुत्र सतवीर निवासी ग्राम बढ़पुरा, थाना दादरी को माधव फार्म हाउस के पास से दबोचा।
पकड़े गए अभियुक्त के पास से .32 बोर की एक पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है।

अभियुक्त पर आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज

गिरफ्तार अभियुक्त की उम्र करीब 21 वर्ष बताई जा रही है। उसके खिलाफ थाना दादरी में मु0अ0सं0 597/2025, धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

पुलिस कमिश्नरेट का बयान

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। अवैध असलहा रखने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है ताकि क्षेत्र में शांति और कानून-व्यवस्था बनी रहे।

बरामदगी:

  • 01 पिस्टल (.32 बोर)
  • 01 जिंदा कारतूस