सोमवार, 3 नवंबर 2025

गौतमबुद्धनगर पुलिस लाइन में स्वास्थ्य परीक्षण एवं रक्तदान शिविर का आयोजन — पुलिस कर्मियों ने पेश की मानवता की मिसाल!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर पुलिस लाइन में स्वास्थ्य परीक्षण एवं रक्तदान शिविर का आयोजन — पुलिस कर्मियों ने पेश की मानवता की मिसाल!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: ग्रेटर नोएडा।
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में आज दिनांक 03 नवम्बर 2025 को रिजर्व पुलिस लाइन्स सूरजपुर में जिला चिकित्सालय गौतमबुद्धनगर के सहयोग से स्वास्थ्य परीक्षण एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत अपर पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) श्री अजय कुमार ने की। उन्होंने उपस्थित पुलिसकर्मियों को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने और रक्तदान जैसे सामाजिक कार्यों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त (लाइन्स/आरटीसी) श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त (ट्रैफिक ग्रेटर नोएडा) श्री राकेश प्रताप सिंह, प्रतिसार निरीक्षक प्रथम श्री सुरेश रॉय, प्रतिसार निरीक्षक द्वितीय श्री कृष्णवीर सिंह, डॉ. बिन्दु (मेडिकल ऑफिसर) सहित लैब टेक्नीशियन संजय, विपुल, निधि सिंह, पूजा रॉय एवं अन्य चिकित्सक व स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

शिविर में रिजर्व पुलिस लाइन्स सूरजपुर में तैनात पुलिसकर्मियों, उनके परिवारजनों तथा प्रशिक्षणाधीन आरक्षियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सभी ने उत्साहपूर्वक रक्तदान कर समाज सेवा की मिसाल पेश की।

कार्यक्रम के अंत में चिकित्साधिकारियों द्वारा रक्तदान करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए तथा सभी को नियमित स्वास्थ्य जांच और सामाजिक जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रेरित किया गया।।