मंगलवार, 18 नवंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: नोएडा पुलिस कमिश्नरेट में दो थानों को मिले नए प्रभारी!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: नोएडा पुलिस कमिश्नरेट में दो थानों को मिले नए प्रभारी!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा। जनपद गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट के दो महत्वपूर्ण थानों—फेस-3 और जारचा—में लंबे समय से रिक्त चल रहे थाना प्रभारी पदों पर आज नई तैनाती कर दी गई है। कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने की दिशा में पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह द्वारा उठाया गया यह प्रशासनिक कदम बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, थाना सेक्टर-20 में तैनात निरीक्षक कैलाश चंद को थाना जारचा का नया प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है। वहीं थाना सेक्टर-126 में तैनात निरीक्षक पुनीत कुमार को थाना फेस-3 की कमान सौंपी गई है।

निरीक्षक पुनीत कुमार अपनी सख्त कार्यशैली, बेहतर टीम नेतृत्व और त्वरित कार्रवाई के लिए जाने जाते हैं। सेक्टर-126 में तैनाती के दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण मामलों में तत्परता व दक्षता का परिचय दिया। उनकी कार्यकुशलता, जमीनी समझ और प्रोफेशनल अप्रोच को देखते हुए उन्हें फेस-3 जैसे संवेदनशील थाने की जिम्मेदारी सौंपे जाने को पुलिस प्रशासन का सराहनीय निर्णय माना जा रहा है। स्थानीय पुलिसिंग को मजबूती देने में उनसे बड़ी उम्मीदें जताई जा रही हैं।

उल्लेखनीय है कि पूर्व में थाना फेस-3 और जारचा के प्रभारी निरीक्षकों को कार्य में लापरवाही पाए जाने पर हटा दिया गया था, जिसके बाद दोनों थाने काफी समय से प्रभारी के बिना संचालित हो रहे थे। नई तैनाती के बाद चर्चा है कि जल्द ही पुलिस कमिश्नरेट में बड़े स्तर पर अधिकारियों के तबादले भी देखने को मिल सकते हैं।