अम्बेडकरनगर :
ज्वैलरी शॉप मे चोरी करने वाले शातिर चोर गिरफ्तार,चोरी कि माल बरामद।।
ज्वेलरी की दुकान में चोरी की वारदात का हुआ सफल अनावरण।
।।पूनम तिवारी।।
दो टूक : अंबेडकर नगर जनपद के थाना महरुआ क्षेत्र के मनसापुर कुटी पर स्थित एक ज्वेलरी की दुकान में हुई चोरी की घटना का महरुआ पुलिस स्वाट टीम और एसओजी पुलिस के द्वारा सफल अनावरण करते हुए शातिर चार चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के समान जिसमें पीली और सफेद धातु के समान तथा नगदी बरामद किया । गिरफ्तार शातिर चोर के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
विस्तार: :
पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि एक,दो नवंबर की रात को पहितीपुर निवासी मुकेश सोनी पुत्र स्वर्गीय दीपक सोनी की दुकान में चोरी हुई थी,मुकेश सोनी ने महरुआ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी की अज्ञात चोरों ने उसकी ज्वेलरी की दुकान की दीवार काट कर अंदर प्रवेश करके ज्वेलरी की तिजोरी तोड़कर उसमें से आभूषण गहने और नकदी चुरा ले गए थे। इस संबंध में थाना महरुआ पर भारतीय न्याय संहिता की गंभीर धारा में मुकदमा पंजीकृत किया गया था।अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी हरेंद्र कुमार क्षेत्राधिकारी भीटी लक्ष्मीकांत मिश्रा थाना अध्यक्ष महरुआ यादवेंद्र सोनकर तथा स्वाट,सर्विलांस की संयुक्त टीम ने घटना के सफल अनावरण के लिए टीम में बनाकर जुट गई थी टीम ने 18 नवंबर 2025 को चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया,गिरफ्तार अभियुक्तों में विशाल पुत्र राम प्रसाद निवासी खरगपुर,विवेक कुमार पुत्र मिश्रीलाल निवासी कोदरा और रामपाल अग्रहरि पुत्र संत प्रसाद अग्रहरी निवासी कर्मा जगदीशपुर शामिल है। पुलिस ने उनके कब्जे से नगद रुपए 80000 मूल्य के जेवरात पीले बार सफेद धातु के समान और नगदी बरामद की है।घटना में प्रयुक्त एक लोहे का सब्बल भी जप्त किया गया है। पूछ ताछ में अभियुक्तों ने बताया कि उन्होंने एक दो नवंबर की रात को मुकेश सोनी की ज्वेलरी की दुकान में पीछे से दीवार में सेंध लगाकर प्रवेश किया था,अंदर घुसकर उन्होंने तिजोरी का लाकर तोड़ा और उसमें रखे सभी आभूषण और नगद रुपए चोरी कर लिए उन्होंने यह भी कबूला कि चांदी के आभूषण रामपाल को बेंच दिए थे जिसने उन्हें गला कर ईट बना ली है।वहीं इस सफल अनावरण से खुश होकर पुलिस अधीक्षक अंबेडकर नगर ने अनावरण करने वाली टीम को 25000 नकद इनाम देने की घोषणा की है।
