मंगलवार, 18 नवंबर 2025

लखनऊ : स्कूल वैन की टक्कर से बाइक सवार छात्र की मौत दूसरे की इलाज के दौरान मौत।।||Lucknow: A student riding a bike died after being hit by a school van. Another died during treatment.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
स्कूल वैन की टक्कर से बाइक सवार छात्र की मौत दूसरे की इलाज के दौरान मौत।।
●हादसे वैन सवार स्कूली बच्चे भी हुए घायल।
लखनऊ में नौबस्ता ओवरब्रिज पर हादसा, शादी में शामिल होने जा रहा था
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना दुबग्गा क्षेत्र नौबस्ता रेलवे ओवरब्रिज पर एक स्कूली वैन और बाइक की बीच भीषण  टक्कर हो गई। दुर्घटना में बाइक पर सवार एक युवक मौके पर मौत हो गई और दूसरे 17 वर्षीय सत्यम की मंगलवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने वैन चालक को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
विस्तार :
थाना दुबग्गा इंस्पेक्टर अभिनव वर्मा ने बताया कि बीते सोमवार को स्थानीय थाना दुबग्गा क्षेत्र नौबस्ता रेलवे ओवरब्रिज पर एक स्कूली वैन और बाईक मे भीषण टक्कर हो गई। जिसमे बाइक सवार दोनो युवक घायल हो गए। सूचना पर पहुची पुलिस ने घायल बाइक सवार युवकों समेत स्कूली बच्चों को हास्पिटल पहुचाया जहाँ डाक्टरों ने एक युवक मृतक घोषित कर दिया और घायल बच्चों को प्रथामिक उपचार के बाद घर भेज दिया। वहीं, बाइक पर सवार दूसरे युवक को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान मंगलवार सुबह मौत हो गई । मृतक युवकों की पहचान जनपद हरदोई घुसपहा गॉव निवसी रंजीत और गोमतीनगर लखनऊ निवासी सत्यम के रुप मे हुई है। पुलिस आवश्यक विधिक कार्रवाई मे जुटी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार हरदोई के बेहंदर स्थित घुसपहा गांव निवासी रंजीत अपने साथी गोमतीनगर निवासी सत्यम के साथ बाइक से हरदोई जा रहे थे। हरदोई रोड स्थित नौबस्ता रेलवे पुल पर जबतक वह संभल पाते उससे पहले उल्टी दिशा से आ रही वैन ने टक्कर मार दी, जिससे बाइक चला रहे सत्यम उछल कर पुलस से करीब 15 फीट नीचे सड़क के दूसरी साइड जा गिरे। जबकि रंजीत ओवर ब्रिज पर गिरा। दोनों को राहगीरों ने पुलिस की मदद से एंबुलेंस से ट्रामा सेंटर भेजा। वहीं हादसे में स्कूली वैन का आगे हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। जिससे स्कूली वैन पर बैठा छात्र आयुष्मान के हल्की चोट आई। जबकि वैन में सवार अरहम, मो.अहमद, साफिया, यूसुफ हल्की फुल्की छोट आई, जिन्हें सुरक्षित घर भेज दिया गया।