सोमवार, 24 नवंबर 2025

गौतमबुद्धनगर में बढ़ी सुरक्षा—बॉर्डर से सेक्टरों तक पुलिस की हाई अलर्ट मोड में तैयारियां!!

शेयर करें:


गौतमबुद्धनगर में बढ़ी सुरक्षा—बॉर्डर से सेक्टरों तक पुलिस की हाई अलर्ट मोड में तैयारियां!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा/गौतमबुद्धनगर। शरद ऋतु के आगमन को देखते हुए गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट ने पूरे जिले में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने के लिए व्यापक कदम उठाए हैं। पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशन और अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) राजीव नारायण मिश्र के पर्यवेक्षण में जिले में विभिन्न स्तरों पर सतर्कता बढ़ाई गई है तथा सुरक्षा उपायों को लागू किया गया है।

जिले की सीमाओं और सभी प्रमुख बॉर्डर प्वाइंट्स पर कड़ी चेकिंग शुरू कर दी गई है। संदिग्ध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए कई स्थानों पर अतिरिक्त पिकेट ड्यूटी भी तैनात की गई है। सभी जोन व सर्किल अधिकारियों को अपने क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं।

सेक्टरों में स्थित सोसायटियों की सुरक्षा को मजबूत बनाने के लिए पुलिस ने RWA/AOA प्रतिनिधियों और सोसायटी सुरक्षा गार्डों को भी संवेदनशील मुद्दों पर सतर्क रहने के लिए जागरूक किया है। पुलिस ने उनसे कहा है कि वे खाली पड़े फ्लैटों, संदिग्ध लोगों, और अनियमित गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

दोपहिया वाहन चोरी, टप्पेबाजी और चैन स्नैचिंग जैसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए विशेष स्पेशल क्राइम प्रिवेंशन टीमें गठित की गई हैं। ये टीमें अपने-अपने क्षेत्रों में आकस्मिक चेकिंग, हॉटस्पॉट इलाकों की निगरानी और संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखेंगी।

रात्रिकालीन सुरक्षा के लिए जोनल स्कीम के तहत सक्रिय नाइट पेट्रोलिंग, गश्त-मिलान, हिस्ट्रीशीटरों की चेकिंग तथा थानों की एक्टिव लिस्ट में शामिल अपराधियों पर निगरानी तेज कर दी गई है। वरिष्ठ अधिकारियों को सभी थानों में गश्त व्यवस्था की नियमित समीक्षा के निर्देश दिए गए हैं। थाना प्रभारियों को “Visible Policing” बढ़ाने और लोगों में सुरक्षा की भावना को मजबूत करने पर विशेष जोर देने को कहा गया है।

गौतमबुद्धनगर पुलिस का कहना है कि वह कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ रखने, अपराध पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने, और नागरिकों को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। सभी सुरक्षा बिंदुओं पर लगातार निगरानी की जा रही है तथा जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त कदम भी उठाए जाएंगे।।