गुरुवार, 13 नवंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: नोएडा में सूरजपुर पुलिस ने हत्या का किया खुलासा, आरोपी दर्जी गिरफ्तार — कैंची से की थी युवक की हत्या!!

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर: नोएडा में सूरजपुर पुलिस ने हत्या का किया खुलासा, आरोपी दर्जी गिरफ्तार — कैंची से की थी युवक की हत्या!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा। कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की थाना सूरजपुर पुलिस व क्राइम रिस्पांस टीम (CRT) ने हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से आलाकत्ल (कैंची) और मृतक के पैर की चप्पल बरामद की है।

दरअसल, 3 नवंबर 2025 को सूरजपुर क्षेत्र के ग्राम पाली जाने वाली सड़क पर एक अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई थी। मौके पर पहुंची सूरजपुर पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की। जांच के दौरान मृतक की पहचान अंकित (25 वर्ष) पुत्र विजयपाल, निवासी ग्राम श्यौराजपुर, थाना सूरजपुर के रूप में हुई। मृतक के भाई की तहरीर पर धारा 103(1) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस ने कई टीमों का गठन किया। सीसीटीवी फुटेज, इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और मैनुअल इंटेलिजेंस की मदद से लगातार जांच की गई। पुलिस को सफलता तब मिली जब 13 नवंबर को सूरजपुर क्षेत्र के भनौता कट से आरोपी ओमपाल पुत्र गजराज सिंह को गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मृतक अंकित तिलपता स्थित सौरभ कॉम्प्लेक्स में सफाई का काम करता था, जबकि ओमपाल वहीं दर्जी की दुकान चलाता था। घटना वाले दिन अंकित ने शराब के नशे में अपने ₹7000 गायब होने पर ओमपाल पर चोरी का शक जताया और झगड़ा करने लगा। झगड़े के दौरान अंकित ने ओमपाल और उसकी पत्नी को अपशब्द कहे, जिस पर गुस्से में ओमपाल ने अपने पास मौजूद कैंची से अंकित के गले पर वार कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी शव को ग्राम पाली रोड स्थित नाले के किनारे फेंककर फरार हो गया।

मृतक के दाहिने पैर की चप्पल मौके से पहले ही बरामद हो चुकी थी, जबकि पूछताछ के बाद आरोपी के पास से एक कैंची (आलाकत्ल) और बायीं चप्पल बरामद की गई है।

अभियुक्त का विवरण:
ओमपाल पुत्र गजराज सिंह, निवासी ग्राम पोखरपुर, थाना डिबाई, जनपद बुलंदशहर (वर्तमान में संतोषनगर कॉलोनी, सूरजपुर)।

पंजीकृत अभियोग:
मु.अ.सं. 653/2025, धारा 103(1) बीएनएस, थाना सूरजपुर।

बरामदगी:
1️⃣ घटना में प्रयुक्त कैंची (आलाकत्ल)
2️⃣ मृतक की चप्पल

कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस ने बताया कि आरोपी से और भी जानकारी जुटाई जा रही है तथा आगे की विधिक कार्रवाई प्रचलित है।।