अयोध्या :
श्रीराम मन्दिर के शिखर पर लहराउ धर्म ध्वजा,पीएम मोदी हाथ जोडकर किया नमन।।
दो टूक : श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वजा फहरा दी गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पवित्र पल में हाथ जोड़कर भगवान श्रीराम को नमन किया. वैदिक मंत्रोच्चार के बीच यह ध्वजारोहण अभिजीत मुहूर्त में संपन्न हुआ, जिससे रामनगरी उत्सवमय माहौल में डूब गई।
PM मोदी ने किया 191 फीट शिखर पर ध्वजारोहण।
धर्म नगरी अयोध्या श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर शुभमुहूर्त मे धर्म ध्वजा फहरा दी गई है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पवित्र पल में हाथ जोड़कर भगवान श्रीराम को नमन किया वैदिक मंत्रोच्चार के बीच यह ध्वजारोहण अभिजीत मुहूर्त में संपन्न हुआ, जिससे रामनगरी उत्सवमय माहौल में डूब गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में अयोध्या ने एक और अध्याय स्वर्णिम अक्षरों में लिख लिया है। कई महीनों की तैयारी के बाद इस भव्य कार्यक्रम को संपन्न किया गया है।
ध्वज की लंबाई 22 फीट, चौड़ाई 11 फीट और दंड 42 फीट का है। इसे 161 फीट ऊंचे शिखर पर स्थापित करने की तैयारी चल रही है। ध्वज पर तीन विशेष चिन्ह अंकित हैं—सूर्य, ॐ, और कोविदार। इस ध्वज को सूर्य भगवान का प्रतीक भी माना जाता है।
पीएम मोदी ने कहा कि यह धर्म ध्वज संकल्प का प्रतीक, संघर्ष से जन्मी विजय की कथा, सदियों पुराने स्वप्न का साकार रूप और संतों की तपस्या व समाज की सामूहिक सहभागिता का पवित्र परिणाम है।
श्रीराम जन्मभूमि मंदिर शिखर पर भगवा ध्वज लहराते ही भक्त खुशी से झूम उठे और पवित्र भगवा ध्वज राम राज्य के आदर्शों को दिखाते हुए, गरिमा, एकता और सांस्कृतिक निरंतरता का संदेश देता है।
PM मोदी और RSS सरसंघचालक मोहन भागवत ने पवित्र श्री राम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर भगवा ध्वज फहराया, जो मंदिर का निर्माण पूरा होने का प्रतीक है।
