मंगलवार, 25 नवंबर 2025

गौतमबुद्धनगर: ग्रेटर नोएडा वेस्ट आधी रात को फिर अटकी लिफ्ट, 12 वर्षीय बच्चा एक घंटे तक फंसा—सिक्योरिटी भी नदारद!!

शेयर करें:


गौतमबुद्धनगर: ग्रेटर नोएडा वेस्ट आधी रात को फिर अटकी लिफ्ट, 12 वर्षीय बच्चा एक घंटे तक फंसा—सिक्योरिटी भी नदारद!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लिफ्ट सुरक्षा को लेकर फिर बड़ी लापरवाही सामने आई है। आम्रपाली गोल्फ होम्स सोसाइटी में रात करीब 12 बजे लिफ्ट अचानक तेज झटका खाने के बाद चौथी मंजिल पर अटक गई। इस दौरान लिफ्ट में मौजूद 12 वर्षीय बच्चा करीब एक घंटे तक अंदर फंसा रहा।

घटना के वक्त सबसे शर्मनाक स्थिति यह रही कि लिफ्ट के बाहर कोई भी सिक्योरिटी गार्ड मौजूद नहीं था। बच्चे के शोर मचाने पर पड़ोसियों ने आवाज सुनी और मौके पर पहुँचकर स्वयं मदद की कोशिश शुरू की। सिक्योरिटी स्टाफ के नदारद रहने की वजह से रेस्क्यू में देरी भी हुई।

स्थानीय लोगों और अन्य निवासियों की मदद से लगभग एक घंटे की कोशिश के बाद बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

सोसाइटी में लिफ्ट बार-बार खराब होने और सिक्योरिटी की लापरवाही को लेकर लोग बेहद नाराज़ हैं। उनका कहना है कि कई शिकायतों के बाद भी मेंटेनेंस टीम और सुरक्षा प्रबंधन में सुधार नहीं हुआ है।

यह मामला बिसरख थाना क्षेत्र का है। निवासी अब संबंधित अधिकारियों से कड़ी कार्रवाई और लिफ्ट सुरक्षा व्यवस्था में तत्काल सुधार की मांग कर रहे हैं।।