अम्बेडकरनगर :
ऐतिहासिक गोविन्द साहब मेले की तैयारियो की पुलिस कप्तान ने किया निरीक्षण।
।।ए के चतुर्वेदी।।
दो टूक : आगामी ऐतिहासिक गोविन्द साहब मेला को सुचारू, सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से आज पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर. शंकर द्वारा मेलास्थल एवं आस-पास के क्षेत्रों का विस्तृत निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय ने सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन, यातायात व्यवस्था, पार्किंग, आपातकालीन सेवाओं तथा अग्निशमन प्रबंधन जैसी आवश्यक तैयारियों की गहन समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निम्न निर्देश दिए।
महत्वपूर्ण दिशा–निर्देश
1. सुरक्षा व्यवस्था की मज़बूती
मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती।
संवेदनशील एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों पर अतिरिक्त चौकसी।
2. सीसीटीवी एवं निगरानी प्रणाली
मुख्य प्रवेश द्वारों, मार्गों व मेले के महत्वपूर्ण स्थलों पर सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता की जाँच।
कंट्रोल रूम से सतत निगरानी रखने के निर्देश।
3. यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था*
मेले के दौरान यातायात सुचारु बनाए रखने के लिए वैकल्पिक मार्ग निर्धारित करने के निर्देश।
पार्किंग स्थलों की स्पष्ट चिन्हांकन व्यवस्था।
4. भीड़ प्रबंधन
भीड़ को नियंत्रित करने हेतु बैरिकेडिंग, दिशा संकेतक बोर्ड एवं पुलिसकर्मियों की रणनीतिक तैनाती।
आकस्मिक स्थिति में भीड़ को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए रूट प्लान तैयार करने के निर्देश।
5. आपातकालीन सेवाएँ।
स्वास्थ्य विभाग, फायर सर्विस एवं आपदा प्रबंधन टीमों के साथ समन्वय स्थापित करने के निर्देश।
प्राथमिक उपचार केंद्रों की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा।
6. स्वच्छता एवं सुविधा व्यवस्था
मेलास्थल की स्वच्छता, पेयजल व्यवस्था एवं सार्वजनिक सुविधाओं की उपयुक्तता की समीक्षा।
निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष कटका सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक महोदय ने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि मेला अवधि में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतर्कता और संवेदनशीलता के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें।
अम्बेडकरनगर पुलिस द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि गोविन्द साहब मेला सुरक्षित, सुव्यवस्थित एवं शांति पूर्ण वातावरण में संपन्न हो।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी आलापुर श्री प्रदीप चंदेल, थानाध्यक्ष कटका, मेला प्रभारी श्री अवधेश श्रीवास्तव व अन्य अधिकारी,कर्मचारीगण मौजूद रहे।
