सोमवार, 24 नवंबर 2025

लखनऊ : जेवरात नगदी लेकर पड़़ोसी युवक संग युवती हुई फरार,रिपोर्ट दर्ज।।||Lucknow: A young woman eloped with a neighbor, taking jewelry and cash; a report has been filed.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
जेवरात नगदी लेकर पड़़ोसी युवक संग युवती हुई फरार,रिपोर्ट दर्ज।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई इलाके में रहने वाली एक युवती पड़ोसी युवक के साथ फरार होने का मामला सामने आया। युवती अपने साथ घर से जेवरात और नगदी भी ले गई है। युवती के परिजन की नामजद तहरीर पर पीजीआई पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार थाना पीजीआई क्षेत्र मे रहने वाली एक नाबालिग युवती ने अपने घर से कीमती जेवरात एवं नगदी समेट कर गॉव के युवक से साथ फरार हो गई। 
वहीं युवती के पिता ने गॉव के ही मोहित कुमार लोधी पुत्र सन्तोष कुमार लोधी पर नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर घर से भगाने का आरोप लगाते हुए पीजीआई थाने मे लिखित शिकायत किया। पुलिस ने मामले की छानबीन के उपरांत मिली तहरीर के आधार बीते 22 नवम्बर को मुकदमा दर्ज कर दोनो की तलाश में जुटी हुई है।