शनिवार, 15 नवंबर 2025

अम्बेडकर नगर:बेशकीमती जमीन बनी लोगों की आंख का कांटा।||Ambedkar Nagar:Priceless land has become a thorn in the eyes of the people.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर:
बेशकीमती जमीन बनी लोगों की आंख का कांटा।
।।पूनम तिवारी।।
दो टूक : अम्बेड़करनगर जनपद के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के नासिरपुर बरवा विजयगाव निवासी राम भजन पुत्र स्व विदेशी के द्वारा जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से एक जमीन  मामले मे शिकायत की गई है,प्रार्थी राम भजन की एक बेशकीमती जमीन विजयगाव मे गाटा संख्या 1356 है,जो कि जमीन बेशकीमती होने के कारण लोगो की निगाह उस पर टिकी हुई है,प्रार्थी राम भजन के द्वारा बताया गया कि बेशकीमती जमीन पूर्व मंत्री व समाजवादी पार्टी के अकबरपुर विधानसभा से वर्तमान मे विधायक रामअचल राजभर के स्कूल के बगल होने के कारण जमीन बेशकीमती है,प्रार्थी का कहना है कि उसी जमीन के लिए रामअचल राजभर व उनके पुत्र सजय राजभर के द्वारा डरा धमका कर मेरी जमीन हड़पना चाहते है,प्रार्थी पीड़ित रामभजन का कहना है विधायक व उनके पुत्र अपने गुर्गे के साथ मिलकर रोज मेरे घर आकर धमकी दे रहे है और मेरे परिवार के लोगो को भी डरा धमका रहे है और विधायक व उनके पुत्र बोल रहे है अगर जमीन नही मिली तो जान से मार देगे,प्रार्थी व उनका पूरा  परिवार डर से भयभीत है प्रार्थी ने कहा अगर मुझे और मेरे परिवार को कुछ होता है तो उसके जिम्मेदार अकबरपुर विधायक रामअचल व उनके पुत्र सजय राजभर होगे,प्रार्थी राम भजन इस मामले को लेकर काफी भयभीत दिखाई दे रहा है,प्रार्थी अपनी व अपने परिवार की सुरक्षा के डीएम व एसपी के यहा पहुंचकर सुरक्षा की मांग व न्याय की गुहार लगाई है,प्रार्थी राम भजन ने कहा अगर मुझे न्याय नही मिला तो मै इसकी शिकायत मुख्यमंत्री के यहा तक करूंगा,उत्तर प्रदेश  सरकार के द्वारा संचालित तहसील दिवस मे भी प्रार्थी के द्वारा शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।