शनिवार, 15 नवंबर 2025

अम्बेडकरनगर :जनपद स्तरीय योग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।||Ambedkar Nagar:A district-level yoga competition was organized.||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर :
जनपद स्तरीय योग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।
।।पूनम तिवारी।।
दो टूक : निदेशक एससीईआरटी के निर्देश के क्रम में उप शिक्षा निदेशक, प्राचार्य डायट, आलापुर अंबेडकरनगर के मार्गदर्शन में शनिवार को जनपद स्तरीय योग प्रतियोगिता का आयोजन डायट में हुआ।
जिसमें जनपद के विभिन्न ब्लॉकों के परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस
अवसर पर उप शिक्षा निदेशक द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि शरीर, मन और आत्मा को नियंत्रित करने में योग मदद करता है। योग करने का मकसद आत्मज्ञान की प्राप्ति तथा सभी प्रकार की शारीरिक
परेशानियों को दूर करना है। आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में हमें समय निकाल कर प्रतिदिन अवश्य योग करना चाहिए। प्रतियोगिता में
महिला वर्ग में प्रथम स्थान बसखारी ब्लॉक की कु0 वन्दना (कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय मोहम्मदपुर टांडा बसखारी), द्वितीय स्थान जहांगीरगंज ब्लॉक की नीरज कश्यप (प्राथमिक चक मसेना), तृतीय स्थान जलालपुर ब्लॉक की मंजूलता ( कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय जलालपुर) तथा पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान भीटी ब्लॉक के सुमित सिंह (प्राथमिक विद्यालय अर्जुनपुर), द्वितीय स्थान अकबरपुर ब्लॉक के प्रेमचंद (उच्च प्राथमिक विद्यालय सतरही ), तृतीय स्थान बसखारी ब्लॉक पंकज गुप्ता (प्राथमिक विद्यालय कोडरा)  ने प्राप्त किया| डायट प्राचार्य द्वारा उन्हें प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन डायट प्रवक्ता डॉ. कृष्ण ने किया तथा संचालन वीना चौधरी द्वारा किया गया। इस अवसर पर संस्थान के अन्य प्रवक्ता डॉ. सुरेश कुमार, डॉ शुचि राय , नित्येश प्रसाद तिवारी,  श्याम बिहारी विंद आदि उपस्थित थे।