लखनऊ :
मामूली सी बात पर युवक की हत्या करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना गुडम्बा क्षेत्र आदिल नगर मे मामूली सी बात पर डेयरी संचालक को घर से खीच कर पीट पीटकर हत्या मामले मे पुलिस टीम ने चार आरोपियों को शनिवार को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल पहुंचा दिया।
विस्तार :
थाना गुडम्बा इस्पेक्टर प्रभातेश कुमार श्रीवास्तव के अनुसार बीते शुक्रवार 14 नवम्बर की सुबह थाना गुडम्बा क्षेत्र आदिल नगर, नूरानी मस्जिद, कल्यानपुर में पड़ोसी ने मामूली सी बात पर दानिश नाम की युवक की पीट पीटकर हत्या और उसकी मां घायल करने के मामले में मृतक दानिश के
मो० वामिस की नामज तहरीर के आधार पर थाना गुडम्बा पर मु0अ0सं0 470/2025 धारा 191(2)/191(3)/115(2)/103(1)/3(5) बी0एन0एस0 में 01-सबीर 02-सबीर की पत्नी 03-शाहीन 04-सामीन 05-अफशान 06-फारूक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीमे तलाश शुरु कर दी थी।
इस्पेक्टर भानु प्रताप सिंह मय हमराही पुलिस बल के साथ हत्या मामले में हत्यारोपियो की सरगर्मी से तलाश मे जुटे हुए थे शनिवार को मुखबिर खास की सूचना पर स्थानीय थाना क्षेत्र
सैन्ट मैरी तिराहे से मौर्या भट्टा वाले मार्ग से
अफसान,शाहरूख,शामीन,साहीन को गिरफ्तार कर लिया।जिनके पास से
अदद आला कत्ल बबूल का डंडा बरामद हुआ है गिरफ्तार चारो के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
