अम्बेडकरनगर :
पत्रकार को मारना पीटना पड़ा महंगा मुकदमा दर्ज।
आरोपियों की तलाशी में जुटी पुलिस।।
।।पूनम तिवारी।।
दो टूक : अंबेडकर नगर।श जनपद थाना भीटी क्षेत्र मे पत्रकार को मारने पीटने तथा असलहा कनपटी पर रखकर धमकाने के मामले में गंभीर धारा में भीटी थाने पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुयश मिश्रा पुत्र वीरेंद्र कुमार मिश्रा निवासी कांदी पुर थाना मालीपुर के द्वारा सोशल मीडिया पर ग्राम प्रधान और ठेकेदार के द्वारा किए गए अंत्येष्टि स्थल के निर्माण में भ्रष्टाचार को सोशल मीडिया पर व्यापक ढंग से उजागर किया गया था।जिससे पंचायत विभाग सहित पूरे जनपद में भ्रष्टाचार की पोल खुल गई थी,और हड़कंप मच गया था।भ्रष्टाचार की खबर से प्रशासन की नाक में दम हो गया था जिसको सुधारने के लिए कटेहरी विकासखंड प्रशासन लीपा पोती करने में जुटा था,तभी पत्रकार सुयश मिश्रा के द्वारा दोबारा घटनास्थल पर जाकर के कवरेज का प्रयास किया गया तो ठेकेदार सोनू सिंह स्वयं और ग्राम प्रधान को बुलाकर पत्रकार को भद्दी भद्दी गालियां देते हुए धमकी और मारे पीटे कि तुम्हारे द्वारा मेरे खिलाफ खबरें चलाई जाएगी तो बहुत बुरा हो जाएगा। अपनी लिखित प्रार्थना पत्र में सुयश मिश्रा ने आरोप लगाया है कि लगभग उसको 20 मिनट तक बंधक बनाकर रखा गया था,और कनपटी पर पिस्तौल सटाकर डराया धमकाया गया था,अपने लिखित प्रार्थना पत्र में उसने बताया गया है कि उसको प्रताड़ित करने में लोगों ने कोई का कोर का कसर नहीं छोड़ा था।वही लिखित प्रार्थना पत्र मिलते ही मामले की जानकारी होने पर प्रभारी निरीक्षक भीटी अमित कुमार पांडे के द्वारा निंदनीय हमले के फल स्वरुप गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। क्षेत्रा अधिकारी भीटी लक्ष्मीकांत मिश्रा तथा प्रभारी निरीक्षक भीटी अमित कुमार पांडे ने बताया कि भारतीय नया संहिता की धारा 115 (2) 352 351(3) के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।उन्होंने बताया कि मीडिया जगत से जुड़े लोगों के खिलाफ ऐसी हरकत पर किसी को भी बक्शा नहीं जाएगा। उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।
